scorecardresearch
 

बिहार: खनन माफियाओं की अधिकारियों को धमकी, कहा- कार्रवाई की तो कुचल दिए जाओगे

रेत का अवैध खनन करने वालों ने पटना खनन विभाग में घुसकर अधिकारियों को जान से मारने की धमकी दी है. माफिया ने कहा आगे से कार्रवाई की तो सड़क पर कुचल कर मार दिए जाओगे. धमकी मिलने के बाद से खनन इंस्पेक्टर सहित दूसरे कर्मचारियों को अपनी जान का डर बना हुआ है. पुलिस ने केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
खनन विभाग कार्यालय पटना
खनन विभाग कार्यालय पटना

अवैध खनन ( illegal Mining ) करने वालों के हौसले बिहार में कितने बुलंद हैं, इस बात का अंदाजा इस बात ले लगाया जा सकता है कि राजधानी पटना में जिला विभाग में घुसकर इंस्पेक्टर सहित दूसरे कर्मचारियों को जान से मारने की खुलेआम धमकी दी गई है. धमकी मिलने के बाद से खनन विभाग के कर्मचारी दहशत में हैं. उन्हें अपनी जान जाने का डर सताने लगा है. धमकी देने की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है.

पटना में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ एक्शन लिए जान से जिला खनन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की जान पर बन आई है. पटना खनन विभाग के कार्यालय में घुसकर बालू माफियाओं ने विभाग के इंस्पेक्टर समेत सभी कर्मचारियों को अवैध खनन पर कार्रवाई करने और उनके वाहनों को रोके जाने पर जान से मारने की धमकी दी है. 

कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि बालू माफिया ने अपना नाम संतोष बताते हुए विधायक रीतलाल को अपना भाई बताया और गोली मारने के अलावा हाईवा चढ़ा कर जान से मारने की धमकी दी.

खनन विभाग का कहना है कि टीम ने दानापुर इलाके के बालू ( रेत ) से भरा एक ओवर लोडेड ट्रक जब्त किया था. अवैध रेत खनन को रोकने के लिए खनन विभाग लगातार एक्शन ले रहा है. जो खनन माफियाओं को गले नहीं उतर रहा. विभाग की इस कार्रवाई के बाद से बालू माफिया बौखला गए हैं. जिसके चलते विभाग के कार्यालय में घुसकर जान से मारने की धमकी दी गई है.

Advertisement

कर्मचारियों में दहशत

जब से विभाग के लोगों को धमकी मिली है तब से सभी खौफ में हैं. कर्मचारी से लेकर पटना के खनन इंस्पेक्टर तक दहशत में है. कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि खनन विभाग के कर्मचारियों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. विभाग में लगे सीसीटीवी की जांच की तो वो खराब निकला है. जिन लोगों के नाम दर्ज कराए गए हैं उनको पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement