scorecardresearch
 

West Bengal: प्रेमिका को किया वीडियो कॉल, फिर उसी के सामने गले में फंदा लगाकर झूल गया प्रेमी

मेदिनीपुर जिले के आरामबाग में प्रेमिका से विवाद के बाद युवक ने फंदे से लटक कर जान दे दी. उसने युवती को पहले वीडियो कॉल किया. फिर उसी के सामने फंसे से झूल गया. मृतक के परिजनों ने युवती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
X
मृतक पप्पू दास (फाइल फोटो)
मृतक पप्पू दास (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक शख्स ने विवाद के बाद प्रेमिका को वीडियो कॉल किया. फिर उसी के सामने आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, 18 वर्षीय मृतक पप्पू दास मेदिनीपुर का रहने वाला था. उसकी केशपुर की रहने वाली युवती के साथ प्रेम संबंध था.

लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ा कि पप्पू ने शनिवार को अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल की और उसी के सामने गले में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. उधर, मृतक के परिजनों ने युवती पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उसी के कारण पप्पू ने आत्महत्या की है.

जानकारी के मुताबिक, पप्पू आरामबाग के वृंदावनपूर बांसतला इलाके का रहने वाला था. वह प्रेमिका के साथ विवाद को लेकर काफी दिनों से परेशान चल रहा था. दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हुई थी. शनिवार को पप्पू ने युवती को वीडियो कॉल की. देखते ही देखते वह प्रेमिका के सामने फंदे से झूल गया.

परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी.

Advertisement

पुलिस को मृतक की मौसी ने बताया कि उनका भांजा पप्पू सेल्स मैनेजर की नौकरी करता था. इसी बीच उसका अफेयर केशपुर की रहने वाली युवती से शुरू हो गया. युवती के साथ अनबन के बाद से ही पप्पू काफी परेशान चल रहा था. उसी से वीडियो कॉल करके पप्पू ने आत्महत्या कर ली.

उधर, युवक की मौत से इलाके के लोग सकते में है. युवक के परिजनों ने पुलिस से युवती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
Advertisement