scorecardresearch
 

मरीजों के रेमडेसिविर चुराकर ब्लैक में बेचते मेडिकल के छात्र, उज्जैन पुलिस ने किया भंडाफोड़

पुलिस को कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि उज्जैन में कुछ लोग महंगे दामों पर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने कुछ रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं

Advertisement
X
उज्जैन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी
उज्जैन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेमडेसिविर बेचने वाली गैंग पुलिस की गिरफ्त में
  • 30 हजार रुपए तक में बेचते थे रेमडेसिविर इंजेक्शन 
  • आरोपियों में 3 मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स 

मध्य प्रदेश के उज्जैन में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के एक गिरोह का उज्जैन पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. हैरानी की बात है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन को ऊंची कीमत पर बेचने वाली इस गैंग में मेडिकल कॉलेज के 3 छात्र भी शामिल हैं जो फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं.

दरअसल, पुलिस को कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि उज्जैन में कुछ लोग महंगे दामों पर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने कुछ रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि कोरोना काल मे फिलहाल जो रेमडेसिविर इंजेक्शन अस्पतालों को सप्लाई किए जाते थे यह उसमें से ही कुछ इंजेक्शन चुरा लेते थे और उसे ब्लैक में करीब 30 हज़ार रुपए तक दाम पर बेचते थे.

आरोपियों ने बताया कि वह अब तक वे 25 से 30 इंजेक्शन बेच चुके हैं. आरोपियों के पास से 3 रेमडेसिविर इंजेक्शन, 2 एन्टी बायोटिक इंजेक्शन और एक एक्टिवा बरामद की गई है. पकड़े गए आरोपियों में से दो आइसोलेशन वार्ड में ही काम करने वाले कर्मचारी हैं जो वहां भर्ती मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन ना लगाकर उसे बचा लेते थे और बाद में ऊंचे दामों पर बेचते थे. 

Advertisement

इस बारे में 'आजतक' से बात करते हुए उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि 'पूरे मामले में आर.डी गार्डी के दो कर्मचारी और तीन फाइनल ईयर स्टूडेंट के अलावा, देशमुख अस्पताल के तीन कर्मचारियों को मिलाकर कुल 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इन सभी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा हम सभी से अपील करते हैं कि जिसको भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी से जुड़ी कोई जानकारी हो तो वो मोबाइल नंबर 7049119001 पर दे सकते हैं. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा'. 

 

Advertisement
Advertisement