उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी बहू की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. आरोपी शराब पीने का आदी था. उसका अपने बहू के साथ अक्सर विवाद होता रहता था. पुलिस ने ससुर और बहू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि ये घटना मंगलवार को कांट थाना क्षेत्र के हाथीपुर कुरिया गांव में हुई. बुधवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहां जाने पर पहले ये पता चला कि आरोपी राजपाल सत्या (70) ने अपनी बहू सुमित्रा (30) की हत्या कर दी है. इसके बाद वो अपने घर से फरार हो गया है.
पुलिस ने जब आसपास जांच की तो देखा कि आरोपी का शव एक बागीचे में पेड़ से लटक रहा है. प्रारंभिक जांच और ग्रामीणों के बयानों का हवाला देते हुए एसपी ने बताया कि आरोपी शराब पीने का आदी था. संभवत: पीड़िता से उसका झगड़ा हुआ था. गुस्से में आकर उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से उस पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. पुलिस एक टीम गांव में मौजूद है. मृतक महिला सुमित्रा का पति ट्रक चालक है. वो वारदात के समय घर पर नहीं था. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या के लिए इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
बताते चलें कि पिछले महीने शाहजहांपुर हत्या और खुदकुशी का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था. यहां रोजा थाना अंतर्गत एक गांव में 36 साल के एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को भी फांसी लगा ली. ये घटना मानपुर चचरी गांव में हुई. इसका पता अगले दिन लोगों को चला.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आरोपी राजीव कुमार ने अपनी तीन बेटियों 12 साल की स्मृति, 9 साल की कीर्ति और 7 साल की प्रगति और 5 साल के बेटे ऋषभ की हत्या कर दी. इसके बाद दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली. सुबह जब राजीव ने दरवाजा नहीं खोला तो उसके पिता छत पर चढ़े और सीढ़ियों से घर के अंदर गए.
परिजनों ने बताया कि एक साल पहले एक दुर्घटना में राजीव के सिर में गंभीर चोट लगी थी. उसका इलाज चल रहा था. चोट के कारण वह जल्दी उत्तेजित हो जाता था. पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले दिन मायके चली गई थी. जांच में पता चला कि आरोपी ने हत्या से पहले हथियार को धारदार बनाने के लिए सैंडपेपर का इस्तेमाल किया था.