scorecardresearch
 

बैग में मिली लाश, बीवी निकली कातिल... उधमपुर हत्याकांड में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां चेनानी इलाके के लड्डा गांव में एक बंद बैग से सड़ी-गली हालत में शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो चौंका देने वाला खुलासा हुआ. हत्या की इस वारदात को मृतक की पत्नी ने अपने परिवार के दो सदस्यों के साथ मिलकर अंजाम दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां चेनानी इलाके के लड्डा गांव में एक बंद बैग से सड़ी-गली हालत में शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो चौंका देने वाला खुलासा हुआ. हत्या की इस वारदात को मृतक की पत्नी ने अपने परिवार के दो सदस्यों के साथ मिलकर अंजाम दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, ये घटना गुरुवार की है. लड्डा गांव के पास एक बैग से तेज बदबू आ रही थी. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची टीम ने बैग को बाहर निकालकर खोला, तो उसके अंदर एक पुरुष की लाश थी, जो बुरी तरह सड़ चुकी थी. शुरुआती जांच के बाद शव की पहचान चुलना-पंचरी निवासी रवि कुमार के रूप में की गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसके बाद इस मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस को शुरूआती पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी निशा देवी पर शक हुआ. जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी पुलिस को निशा देवी, उसकी भाभी कांता देवी और एक युवक जोगिंदर (नरगेला गांव निवासी) पर संदेह गहरा हो गया. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने हैरान करने वाला खुलासा किया.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों ने कबूला कि घरेलू विवाद के चलते उन्होंने रवि कुमार की हत्या की साजिश रची. उसे एक साथ मिलकर अंजाम दिया. हत्या के बाद शव को एक बैग में डालकर पत्थरों के नीचे छिपा दिया गया, ताकि किसी को शक न हो. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त साधनों और संभावित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बताते चलें कि पारिवारिक कलह में हत्या का एक मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में भी सामने आया है. यहां एक पति ने शक के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर हत्या को छुपाने के लिए शव को घर के पास गोबर के ढेर में गाड़ दिया. यही नहीं हत्या का शक न हो, इसके लिए आरोपी पति ने अपने ही पिता से थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. 

ये पूरा मामला कन्नौज जिले के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के कचाटीपुर गांव का है. यहां रहने वाला रजनीकांत नामक युवक अपनी 30 वर्षीय पत्नी बबली के साथ अक्सर झगड़ा करता था. दोनों की शादी करीब सात साल पहले मैनपुरी जिले की रहने वाली बबली से हुई थी. शादी के बाद दोनों को एक बेटा और दो बेटियां हुए. लेकिन समय के साथ रजनीकांत को अपनी पत्नी पर शक होने लगा. 

Advertisement

उसे संदेह था कि बबली किसी अन्य पुरुष से बातचीत करती है. इसी शक ने एक दिन खूनी अंजाम ले लिया. वारदात वाली रात रजनीकांत और बबली के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर रजनीकांत ने पहले बबली पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. फिर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. उस समय उसके माता-पिता किसी समारोह में गए हुए थे और बच्चे सो रहे थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement