scorecardresearch
 

कहीं कर्ज का विवाद, कहीं अवैध संबंध... एक घंटे में दो हत्याओं से दहला नागपुर, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

नागपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन दोनों हत्या की वारदातों को रविवार रात को लकड़ापुल चौक और अग्रसेन चौक के सेंट्रल एवेन्यू में अंजाम दिया गया.

Advertisement
X
हत्या की दो अलग वारदातों को एक घंटे में अंजाम दिया गया
हत्या की दो अलग वारदातों को एक घंटे में अंजाम दिया गया

महाराष्ट्र के नागपुर में एक घंटे के अंतराल में हुई दो हत्याओं से पूरा शहर दहल गया. डबल मर्डर की अलग-अलग वारदात के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. नागपुर पुलिस के एक अफसर ने सोमवार को खुद यह जानकारी साझा की. 

Advertisement

नागपुर पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि इन दोनों हत्या की वारदातों को रविवार रात को लकड़ापुल चौक और अग्रसेन चौक के सेंट्रल एवेन्यू में अंजाम दिया गया. 

पहली हत्या
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लकड़ापुल में राहुल पांडे (24) नामक एक शख्स की रोहित चांदेकर ने विवाद के बाद चाकू घोंपकर हत्या कर दी. यह विवाद 8000 रुपये के कर्ज को लेकर बताया जा रहा है. इस मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आ गई. जिसके चलते आरोपी रोहित चांदेकर और उसके भाई विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी नीरज फरार है.

दूसरी हत्या
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि शहर के अग्रसेन चौक पर अनुराग बोरकर ने अन्ना उर्फ ​​शैलेश की हत्या को पत्थर से सिर कुचलकर अंजाम दिया. आरोपी हत्या इसलिए की, क्योंकि शैलेश का आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध था. घटना की जानकारी मिलने के बाद अनुराग बोरकर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement