दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार कर लिया है. एक एनकाउंटर में पुलिस ने उसे पकड़ लिया है, उस पर 25 हजार का इनाम भी जारी था. बड़ी बात ये है कि उस शार्प शूटर का हाथ मुंडका डबल मर्डर में था और पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी. सोमवार को एक एनकाउंटर में उसकी गिरफ्तारी कर ली गई और उसके दो और साथियों को भी गिरफ्तार किया गया.
कई मामलों में आरोपी शार्प शूटर
मौके से पुलिस ने एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. ये शार्प शूटर लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई और जितेंद्र गोगी की गैंग के लिए काम कर रहा था. जुर्म की दुनिया का ये पुराना खिलाड़ी था जिस पर 9 हत्याएं. किडनैपिंग और चोरी-चकारी का आरोप था. कई मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी, कई मौकों इसे लेकर इनाम राशि भी घोषित की गई. लेकिन हर बार ये चकमा देने में कामयाब रहता था. इस बार पुलिस ने एक तय रणनीति के तहत जाल बिछाया और इसकी गिरफ्तारी हो गई. अब पूछताछ में ये और कौन से खुलासे करता है, इस पर सभी की नजर रहने वाली है. पुलिस ने इस शार्प शूटर के साथ दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनकी भी किसी कॉन्ट्रैक्ट किलिंग में सक्रिय भूमिका रही है.
कई मामलों से उठेगा पर्दा
दिल्ली पुलिस के लिए ये एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. अभी तक इस गिरफ्तारी पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है, एनकाउंटर को लेकर भी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई. लेकिन माना जा रहा है कि इस शार्प शूटर की गिरफ्तारी से कई और मामलों में बड़ा ब्रेकथ्रू मिल सकता है.