केरल में दो महिलाओं की बलि देने के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. ये फुटेज उन दो में से एक महिला का है, जिनकी केरल में पति-पत्नी ने सिर्फ इसलिए बलि चढ़ा दी, ताकि उनके घर धन-संपत्ति आए. बता दें, जिन महिलाओं की बलि दी गई, उनके नाम रोसेलिन और पद्मा थे.
इस वीडियो में पद्मा को सड़क पर घूमते देखा जा सकता है. ये पद्मा का आखिरी वीडियो है. वहीं, अब इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपी पति-पत्नी ने बताया कि पहले महिलाओं को बेड पर लिटाकर बांधा गया. फिर उनके सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया.
जब वे बेहोश हो गईं तो दोनों का गला रेतकर हत्या कर दी गई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हत्या के बाद महिलाओं के शव से खून बह रहा था. इसे घर के अंदर और दीवारों पर अनुष्ठान के रूप में छिड़का गया.
शवों के टुकड़ों को पकाकर खाया गया
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि महिलाओं की हत्या के बाद उनके शवों के टुकड़े कर उन्हें पकाया. उसके बाद शफी के निर्देश पर कुछ टुकड़ों को पति-पत्नी ने खाया. इस दौरान उन्हें काला जादू की किताबें भी पढ़ने को दी गईं थीं.
अनुष्ठान पूरा होने के बाद में महिलाओं के बाकी बचे टुकड़ों को दफना दिया गया. आरोपी पति-पत्नी ने बताया कि उन्होंने महिलाओं के गहने भी शफी को सौंप दिए.
पति-पत्नी समेत 3 लोग गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के पड़ोसी ने बताया, "हमें उनके बारे में सुनकर झटका लगा है. हमने सोचा नहीं था कि वे लोग ऐसा भी कुछ कर सकते हैं."
पड़ोसी बाहुलेयान ने बताया, ''मैं उसे अच्छे से जानता हूं. वो मेरा बचपन का दोस्त है. उसके पिता मसाज थेरेपिस्ट थे. उनकी मौत के बाद वह पिता का काम संभाल रहा था."
उसने आगे बताया कि "जब हमें पता लगा कि उसने पत्नी के साथ मिलकर दो महिलाओं की बलि दी है, हमें बहुत बड़ा झटका लगा. वो ऐसा बिल्कुल भी नहीं था. हमें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि पति-पत्नी पैसों के लालच में महिलाओं के साथ इतना बुरा कर सकते हैं."
अलग-अलग समय में दी गई बलि
रोसेलिन जून से जबकि पद्मा सितंबर से लापता थी. पुलिस जब दोनों के लापता होने के केस में जांच कर रही थी, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस को पता चला कि महिलाओं की बलि दी गई है. पुलिस ने इस मामले में त्रिरुवल्ला के रहने वाले भगावल सिंह और उसकी पत्नी लीला और एक अन्य आरोपी शफी को हिरासत में लिया है. तीनों से पूछताछ जारी है.
पूछताछ में ये भी पता चला कि दोनों महिलाओं की बलि अलग अलग समय हुई. रोसेलिन को एक पोर्न फिल्म में शूटिंग के बहाने मोहम्मद शफी उसे पथानामथिट्टा लेकर आया था. उसे फिल्म में काम करने के लिए 10 लाख रुपए का ऑफर दिया था. जबकि पद्मा को सेक्स वर्क के लिए 15,000 रुपए ऑफर किए गए थे.