scorecardresearch
 

अखिलेश यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, अलीगढ़ में करणी सेना का कार्यकर्ता गिरफ्तार

अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में करणी सेना के एक कार्यकर्ता पर केस दर्ज किया गया है. आरोपी ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के सिर पर इनाम घोषित किया था. उसने अखिलेश यादव के खिलाफ भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया था.

Advertisement
X
आरोपी ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के सिर पर इनाम घोषित किया था.
आरोपी ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के सिर पर इनाम घोषित किया था.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में करणी सेना के एक कार्यकर्ता पर केस दर्ज किया गया है. आरोपी ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के सिर पर इनाम घोषित किया था. उसने अखिलेश यादव के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया था.

सर्किल ऑफिसर अभय कुमार पांडे ने बताया करणी सेना के कार्यकर्ता मोहन चौहान को शुक्रवार रात को जवां पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत उसके आवास से गिरफ्तार किया गया है. उसकी आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पुलिस ने उसकी भड़काऊ टिप्पणियों से शांति को खतरा होने के मद्देनजर उसे गिरफ्तार किया गया है.

सीओ ने कहा कि मोहित चौहान के खिलाफ बुधवार को सपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसके आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी पर केस दर्ज किया गया. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि साल 2016 से अब तक मोहित चौहान के खिलाफ छह से अधिक मामले दर्ज हैं.

आरोपी मोहित चौहान पर पहले भी सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के सिर पर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित करने का आरोप लगाया गया था. सुमन ने हाल ही में 16वीं सदी के राजपूत राजा राणा सांगा पर अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित करने के लिए राणा सांगा को देशद्रोही कहा था.

Advertisement

एक वीडियो में मोहित चौहान यह कहते हुए सुना गया कि रामजी लाल सुमन को अपनी टिप्पणियों की कीमत चुकानी पड़ेगी. उसे यह भी कहते हुए सुना गया कि मौका मिलने पर वह खुद इस कृत्य को अंजाम देंगे. अलीगढ़ में सपा महिला सभा की प्रमुख आरती सिंह ने 29 मार्च को गांधी पार्क थाने में इन टिप्पणी के लिए मोहित चौहान के खिलाफ शिकायत दी थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement