scorecardresearch
 

करनाल मर्डर: बॉयफ्रेंड को साथ लेकर पति संग घूमने जाती थी महिला

अमनदीप की पत्नी रविन्द्र कौर ने ही अपने प्रेमी सन्नी से पति की हत्या करवाई है. पुलिस ने बताया कि रविंद्र कौर उर्फ रिम्पी का अंबाला के सन्नी से स्कूल समय से अफेयर चल रहा था, दोनों की शादी होने के बाद भी प्यार कम नहीं हुआ.

Advertisement
X
पुलिस हिरासत में आरोपी महिला.
पुलिस हिरासत में आरोपी महिला.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • स्कूल टाइम से दोनों के बीच था अफेयर

करनाल के नीलोखेड़ी के रहने वाले अमनदीप की हत्या मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी रविन्द्र कौर, प्रेमी सन्नी और उसके दोस्त कुणाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक और आरोपी मनी अभी फरार है. पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल करेगी. इस तरह पुलिस ने अमनदीप की हत्या के ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया है.

अमनदीप की पत्नी रविन्द्र कौर ने ही अपने प्रेमी सन्नी से पति की हत्या करवाई है. पुलिस ने बताया कि रविन्द्र कौर उर्फ रिम्पी का अंबाला के सन्नी से स्कूल समय से अफेयर चल रहा था, दोनों की शादी होने के बाद भी प्यार कम नहीं हुआ. रविन्द्र कौर उर्फ रिम्पी ने अपने पति से बातचीत कर पूरी कहानी शादी के बाद ही बता दी थी.

अमनदीप ने भी उसको सन्नी के साथ बातचीत की अनुमति दे दी थी. इसके बाद बात ज्यादा बढ़ती गई. जब भी अमनदीप रविन्द्र कौर को कहीं भी घुमाने के लिए ले जाता तो वह सन्नी को भी साथ ले चलने की जिद करती थी. रविन्द्र कौर अपनी बहन की शादी में अंबाला गई हुई थी. अमनदीप शादी से आ चुका था.

अफीम के बहाने हत्या

Advertisement

24 नवंबर की रात को सन्नी ने अमनदीप को अफीम लेने के लिए बुलाया. सन्नी अपने साथ दोस्त कुनाल व मनी पेंटर को ले गया. सभी ने अमनदीप को अफीम देने के बाद खेतों में ले जाकर उस पर हथौड़े से वार किया. फिर अमनदीप की हत्या कर दी. सन्नी के पांव में 7 नंबर का जूता आता है, वारदात के समय 10 नंबर का जूता पहने हुए आया.

सन्नी और रविन्द्र कौर में बेपनाह प्यार

रविन्द्र कौर और सन्नी में इतना प्यार था कि उसने अपने मोबाइल का लॉक सन्नी की बाइक के नम्बर का लगाया हुआ था. फेसबुक का पासवर्ड सन्नी की गाड़ी का नम्बर लगाया हुआ था. रविन्द्र कौर और सन्नी को डर था कि अमनदीप कहीं अलग होने के लिए मना ना कर दे, इसलिए उसको मौत के घाट उतार दिया.

 

Advertisement
Advertisement