scorecardresearch
 

देवघरः ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जमुई से 4 बदमाश गिरफ्तार

देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही थीं. इसी संबंध में बीती 23 नवंबर को देवघर पुलिस ने एक चोरी की शिकायत दर्ज की थी. तभी से आरोपियों की तलाश के लिए टीम बनाकर छानबीन की जा रही थी.

Advertisement
X
देवघर पुलिस ने बिहार के जमुई से गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार किया है
देवघर पुलिस ने बिहार के जमुई से गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार किया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चोरी की वारदात के बाद भाग गए थे बिहार
  • देवघर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से पकड़ा
  • बदमाशों के कब्जे से कार और नकदी बरामद

झारखंड के देवघर में पुलिस ने एक ऐसे चोर गैंग का पर्दाफाश किया है, जो ट्रैक्टर और ट्राली की चोरी किया करता था. पुलिस ने इस गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 2 ट्रैक्टर ट्रेलर भी बरामद किए हैं.

देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही थीं. इसी संबंध में बीती 23 नवंबर को देवघर पुलिस ने एक चोरी की शिकायत दर्ज की थी. तभी से आरोपियों की तलाश के लिए टीम बनाकर छानबीन की जा रही थी.

देखें: आजतक LIVE TV

इसी दौरान कुछ मोबाइल नंबर ट्रेस किए गए. जब सर्विलांस की मदद ली गई तो पता चला कि बिहार के जमुई जिले में इस चोर गिरोह के शातिर बदमाश छुपे हुए हैं. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वे लोग राज्य की सीमा पार कर बिहार चले गए थे.

एसपी सिन्हा ने बताया कि इसी जानकारी को पुख्ता करने के बाद उनकी टीम ने गुरुवार की रात बिहार के जमुई जिले में छापेमारी की. वहां से पुलिस ने इस गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 2 ट्रैक्टर ट्रेलर, 1 स्विफ्ट कार, 2 बाइक, 1 कम्प्यूटर हार्ड डिस्क, कार की चाबियां, ताला तोड़ने के उपकरण और 50 हजार रुपये की नकदी बरामद की है.

Advertisement

(देवघर से शैलेन्द्र मिश्रा का इनपुट)

 

Advertisement
Advertisement