पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हैंड ग्रेनेड अटैक के मामले के मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. पंजाब पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी सैदुल अमीन को केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "जालंधर ग्रेनेड अटैक के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से सैदुल अमीन (उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी) को दिल्ली से सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है. वो इस हमले में मुख्य आरोपी है.''
डीजीपी ने कहा, "हमले से जुड़े संचालकों, वित्तीय समर्थकों और संभावित विदेशी कनेक्शनों का पता लगाने के लिए आगे की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है." 7 अप्रैल को कुछ लोगों ने बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड फेंका था. इससे उनके घर के शीशे टूट गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे. कोई घायल नहीं हुआ था.
पंजाब पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. उसके बाद खुलासा किया था कि यह पंजाब में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों की साजिश थी. वारदात में इस्तेमाल ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया था.
जालंधर की एक अदालत ने बीते बुधवार को गिरफ्तार दोनों लोगों को छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था. जालंधर के रहने वाले सतीश कुमार और हैरी नामक दो आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि दोनों को छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
इस वारदात के बाद विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा था, "यह पाकिस्तान की आईएसआई की एक बड़ी साजिश थी. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी के सहयोगी जीशान अख्तर ने साजिश रची थी." पुलिस ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल ई-रिक्शा भी जब्त कर लिया गया था.
इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया था, जिसमें वो ई-रिक्शा दिखा था. ई-रिक्शा बीजेपी नेता कालिया के घर को पार करने के बाद रुकता हुआ दिखाई दिया. उसमें सामने की सीट पर बैग लिए बैठे दो लोगों में से एक उतरकर पीछे की सीट पर बैठ गया. इसके बाद ई-रिक्शा फिर से कालिया के घर की ओर बढ़ गया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि पंजाब पुलिस इस संबंध में केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में है. पंजाब पुलिस की टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. आरोपियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हम जल्द ही और जानकारी देंगे." उनके नाम सहित जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया. जीशान बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल था.