scorecardresearch
 

2000 बम, 1600 ठिकाने और भीषण एयरस्ट्राइक... हिज्बुल्लाह की मिसाइल यूनिट पर IDF का हमला, हेड को मार गिराया

लेबनान में रेडियो सिस्टम हैक होने और इजरायली मैसेज सुनाई देने के कुछ देर बाद ही हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर जबरदस्त हवाई हमले शुरू हो गए. लेबनान के बेरूत में किए गए ताजा हमले में तीन लोगों की मौत हो गई. यहां के दाहा जिले में एक इमारत पूरी तरह ध्वस्त हो गई.

Advertisement
X
हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर जबरदस्त हवाई हमले...
हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर जबरदस्त हवाई हमले...

लेबनान में रेडियो सिस्टम हैक होने और इजरायली मैसेज सुनाई देने के कुछ देर बाद ही हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर आईडीएफ ने जबरदस्त हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. लेबनान के बेरूत में किए गए इन हमलों में हिज्बुल्लाह के मिसाइल यूनिट के हेड इब्राहिम कबीसी सहित चार लोगों की मौत हो गई. यहां के दाहा में एक इमारत पूरी तरह ध्वस्त हो गई. अल-मायादीन नेटवर्क ने बताया कि दाहा के अल-रबीरी क्षेत्र में में आईडीएफ हमले में इमारत की तीन मंजिलें नष्ट हो गई हैं. 

बताया जा रहा है कि लेबनान के बेरूत में हिज्बुल्लाह की मिसाइल यूनिट है. इसे पूरी तरह नेस्तनाबूत करने के लिए इजरायली सेना यहां लगातार हवाई हमले कर रही है. आईडीएफ की तरफ से दावा किया जा रहा है उसके फाइटर जेट ने करीब 2000 बम इन इलाकों में गिराए हैं. रॉयटर्स न्यूज एजेंसी ने बताया कि इब्राहिम कबीसी की बेरूत के दाहा में मार दिया गया. वो हिज्बुल्लाह में एक टॉप कमांडर था, जो सेक्रेटरी हसन नसरल्लाह के साथ काम करता था. वर्तमान में प्रमुख रणनीतिकार था.

सोमवार को इजरायल ने लेबनान के अंदर हिज्बुल्लाह के 1600 ठिकानों पर हवाई हमले किए. इसमें 585 लोग मारे गए, जबकि 1645 लेबनानी घायल हुए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मरने वालों में 35 बच्चे और 58 महिलाएं शामिल हैं. वहीं इजरायली हमले के बाद हजारों लेबनानी अपना घर छोड़कर भागते नजर आए. आईडीएफ प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, ''हम युद्ध नहीं चाहते हैं. हम अपने उपर मंडरा रहे खतरों को खत्म करना चाहते हैं. उत्तरी सीमा पर 7 अक्टूबर जैसा खतरा नहीं होगा. यह एक सुरक्षित सीमा होनी चाहिए. यह हमारा मिशन है. इसके लिए जो भी करना होगा, करेंगे.''

Advertisement

इन हमलों के जवाब में हिज्बुल्लाह ने भी इजरायली सीमा पर रॉकेट की बरसात कर दी. उनकी तरफ 200 से ज्यादा रॉकेट दागे गए, लेकिन ज्यादतर को इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही धवस्त कर दिया. वहीं कुछ रॉकेट उत्तरी शहर हाइफा और कब्जे वाले वेस्ट बैंक सहित इजराइल के काफी अंदर तक पहुंचने में कामयाब रहे. हिज्बुल्लाह के हमले में दो नागरिकों के घायल होने की बात कही जा रही है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

हिज्बुल्लाह के लगातार हमलों के बाद इजरायल ने सोमवार को उसके खिलाफ सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक किया. इसे 18 साल बाद यानी साल 2006 में दोनों के बीच जंग के बाद का सबसे बड़ा अटैक बताया जा रहा है. इसी बीच मंगलवार को लेबनान में रेडियो सिस्टम हैक हो गए. बताया गया कि अचानक वहां के रेडियो नेटवर्क पर इजरायल का मैसेज सुनाई देने लगा, जिसमें लोगों को हिज्बुल्लाह के इलाके खाली करके सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया.

पहले पेजर, वॉकी-टॉकी, फिर सोलर एनर्जी सिस्टम में ब्लास्ट के बाद रेडियो सिस्टम के हैक होने के बाद लेबनान के लोगों में खौफ फैल गया. हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के बीच भी सनसनी फैल गई. उनको सभी तरह के गैजेट से दूर रहने की सलाह दी गई. सोमवार को भी इजरायल की तरफ से फोन कॉल करके लोगों को तुरंत अपने घरों और इमारतों को छोड़ने की चेतावनी दी गई थी. लेबनानी में करीब 80 हजार से अधिक संदिग्ध इजरायली कॉल्स आई थीं. 

Advertisement

टेलीकॉम कंपनी ओगेरो के प्रमुख इमाद क्रेडीह ने कहा कि इस तरह के कॉल तबाही और अराजकता पैदा करने के लिए एक मनोवैज्ञानिक जंग की तरह हैं. इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी अपना एक वीडियो संदेश जारी किया. इसमें प्रधानमंत्री ने कहा, ''मैं लेबनान के लोगों को एक जरूरी संदेश देना चाहता हूं. इजरायल की लड़ाई आपके साथ नहीं है. हम हिज्बुल्लाह के साथ लड़ रहे हैं, जो आपको ह्यूमन शिल्ड के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.''

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement