हैदराबाद में इंस्टाग्राम अकाउंट पर युवतियों और महिलाओं की तस्वीरें और वीडियो डालकर आपत्तिजनक बातें लिखकर बदनाम करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने तीन केस दर्ज किए हैं. पुलिस का कहना है कि जांच के लिए साइबर टीम की मदद ली जा रही है. इंस्टाग्राम अकाउंट चलाने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के अनुसार, इंस्टाग्राम पेज चलाने वाला यह ग्रुप युवतियों को निशाना बना रहा है. ये लोग युवतियों की तस्वीरें और वीडियो बना लेते थे. इसके बाद बदनाम करने की नीयत से गलत बातें लिखते थे. पुलिस का कहना है कि इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर 14 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. अकाउंट पर युवतियों के फोटो और वीडियो आपत्तिजनक टैग और कैप्शन के साथ पोस्ट किए गए हैं.
पुलिस का कहना है कि इंस्टाग्राम अकाउंट चलाने वालों की ओर से कहा गया है कि अगर आप सड़क पर कहीं भी किसी युवती को देखें तो वीडियो बनाएं और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें. अकाउंट पर तमाम ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट हैं, जो युवतियों को को बदनाम करने वाले हैं.
900 से ज्यादा लोग वीडियो बनाकर करते हैं अपलोड
पुलिस को यह भी पता चला है कि 900 से अधिक लोग हैं, जो इस तरह के वीडियो शूट करते हैं और उन्हें उस अकाउंट से लिंक कर देते हैं. इसकी वजह से इस अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं. जब इस मामले की शिकायत पुलिस को मिली तो केस दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की गई.
हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने इंस्टाग्राम अकाउंट के मामले में 3 केस दर्ज किए हैं. पुलिस ने धारा 506, 509, 354 (डी) और आईटी अधिनियम (64) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. हैदराबाद साइबर क्राइम टीम ने इंस्टाग्राम से अकाउंट एडमिन का पूरा डेटा उपलब्ध कराने के लिए लिखा है.