scorecardresearch
 

Shamli: फरार आरोपी के घर नोटिस चिपकाने पहुंची पुलिस, पिता की हार्ट अटैक से मौत

यूपी में पुलिस फरार आरोपी के मोहल्ले में गई थी. नोटिस चिपकाने दौरान आरोपी के पिता की हार्टअटैक से मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर ही 10 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.

Advertisement
X
नोटिस चिपकाने दौरान आरोपी के पिता की हार्टअटैक से मौत (फोटो आजतक)
नोटिस चिपकाने दौरान आरोपी के पिता की हार्टअटैक से मौत (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस पर 10 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया
  • परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया
  • पुलिस ने दिया मामले में जांच का आश्वासन

यूपी में पुलिस फरार आरोपी के मोहल्ले में गई थी. पुलिस आरोपी के घर नोटिस चिपकाने के लिए गई थी. नोटिस चिपकाने दौरान आरोपी के पिता की हार्टअटैक से मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर ही 10 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. वहीं घटनास्थल पर आई पुलिस को देख कर मृतक के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. 

एसपी नित्यानंद राय का कहना है कि आरोपी शावेज के पिता सदाकत को हार्ट अटैक होने पर उन्हें परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मृत्यु हो गई. मृत्यु से परिजन और स्थानीय लोग नाराज थे. 

स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया गया कि कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया है. यदि पुलिस के खिलाफ उनके कोई आरोप हैं तो इस सम्बन्ध में जांच करा ली जाएगी.  

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि आरोपी शावेज की गिरफ्तारी नहीं होने  और न ही कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उसके खिलाफ नोटिस जारी किया गया था. जिसके लिए थाना कोतवाली शामली से उपनिरीक्षक केपी सिंह, कलंदरशाह मौहल्ला गए थे, जहां उनके द्वारा नियमानुसार धारा 82 सीआरपीसी के ऑर्डर की तामील कराई गई. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई.

ये भी पढ़े

Advertisement
Advertisement