हरियाणा के फरीदाबाद शहर में एक प्रेमी जोड़े ने जन्मदिन मनाने के नाम पर होटल में कमरा बुक कराया था. प्रेमी ने प्रेमिका के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया. इसके बाद प्रेमी आराम से होटल से भाग निकला. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया.
घटना फरीदाबाद के एनआईटी पांच नंबर इलाके की है. बताया जाता है कि इलाके के एक होटल में एक प्रेमी युगल पहुंचा. युगल ने जन्मदिन मनाने के नाम पर होटल में कमरा बुक कराया. युवक कुछ देर बाद ही कमरे से निकला और बाहर चला गया. इसके कुछ देर बाद ही खून से लथ-पथ युवती भी अपने कमरे से बाहर आई.
युवती को घायल देख होटल के स्टाफ ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है. आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है. पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है. होटल के मैनेजर सुनील के मुताबिक युवक और युवती, दोनों बालिग थे.
होटल के मैनेजर ने बताया कि युवक ने अपने साथ आई युवती का बर्थडे होने की बात कहकर कमरा बुक कराया था. युवक कुछ ही देर बाद बड़े आराम से निकल गया. युवक के निकलते ही युवती भी बाहर आ गई. उसके गले से खून बहता देख इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई.