scorecardresearch
 

पहले दरांती से काटी गर्दन, फिर बाजू पर वार... एक शौहर ने ऐसे किया अपनी बीवी का कत्ल

प्रकाशो देवी अपने पति बलदेव राणा के साथ खेत में घास लेने के लिए गई थी. लेकिन वह देर शाम तक भी वापस नहीं लौटी. शक होने पर रिश्तेदारों और परिजनों ने उसे तलाश करना शुरू किया. जब उन लोगों ने खेत में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए.

Advertisement
X
पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है
पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है

गुस्सा इंसान को वहशी दरिंदा बना देता है. यही वजह है कि गुस्से में इंसान ऐसे गलत काम कर डालता है, जिसकी सजा उसे जिंदगीभर भुगतनी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के अंबाला जिले से सामने आया है. जहां एक शौहर ने बड़ी बेरहमी के साथ अपनी बीवी का कत्ल कर दिया. उसने पहले एक तेजधार हथियार से अपनी पत्नी की गर्दन काट दी फिर उसके बाजू पर वार किया.

कत्ल की ये सनसनीखेज वारदात अंबाला के साहा पुलिस थाना इलाके की है. जहां महमूदपुर गांव में बलदेव राणा अपनी पत्नी प्रकाशो देवी के साथ रहता था. गांववालों के मुताबिक कुछ समय से दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. ये अनबन इस कदर थी कि आए दिन दोनों के बीच में झगड़ा हुआ करता था. हालांकि दोनों ही अधेड़ उम्र के थे. फिर भी किसी की बात उनकी समझ में नहीं आती थी.

बुधवार को प्रकाशो देवी अपने पति बलदेव राणा के साथ खेत में घास लेने के लिए गई थी. लेकिन वह देर शाम तक भी वापस नहीं लौटी. शक होने पर दूसरे रिश्तेदारों और परिजनों ने उसे तलाश करना शुरू किया. जब उन लोगों ने खेत में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. वहां प्रकाशो देवी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. उसकी गर्दन बिल्कुल अलग सी थी और मुंह, बाजुओं समेत शरीर के कई हिस्सों पर तेजधार हथियार से वार के निशान थे.

Advertisement

खेत का मंजर देखकर गांववालों और परिजनों को ये समझते देर नहीं लगी कि प्रकाशो का कत्ल किया गया था. प्रकाशो का पति बलदेव राणा भी मौके पर मौजूद नहीं था. मामला एक दम सबकी समझ में आ चुका था. लिहाजा पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और मृतका के रिश्तेदारों, गांववालों से पूछताछ की.

मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि बलदेव और प्रकाशो के परिवार से बात की है. सबका यही मानना है कि आपसी अनबन के चलते ही बलदेव राणा ने पत्नी की हत्या को अंजाम दिया है. इसलिए वारदात के बाद से ही आरोपी पति फरार है. पुलिस उसे तलाश कर रही है. महिला की लाश को अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा गया है. 

पुलिस ने उनके परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल, आरोपी बलदेव राणा पुलिस की पहुंच से बाहर है. मृतक महिला की उम्र करीब 55 साल बताई जा रही है. 
 

 

Advertisement
Advertisement