scorecardresearch
 

हरियाणा: भिवानी में हैंडबाल प्लेयर की मौत पर हंगामा, जन्मदिन पर लाठियों से किया गया था हमला

हरियाणा के भिवानी में हैंडबॉल प्लेयर की इलाज के दौरान मौत हो गई है. अपने जन्मदिन पर वह दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था. शराब के ठेके पर कुछ लोगों से झगड़ा हो गया. इसके बाद उसे लोगों ने लाठियों से पीटा था. आरोपी मृतक के गांव के ही हैं. पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
भिवानी में हैंडबॉल प्लेयर की हत्या.
भिवानी में हैंडबॉल प्लेयर की हत्या.

हरियाणा के भिवानी में 20 साल के हैंडबॉल प्लेयर की मौत होने पर हंगामा मचा है. उसके जन्मदिन पर कुछ लोगों ने उसे जमकर पीटा था. जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए रवि की इलाज के दौरान मौत हो गई.

अब परिवार ने मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है.

जन्मदिन पर हुआ था झगड़ा

भिवानी धनाना गांव का रहने वाला हैंडबॉल खिलाड़ी रवि होस्टल में रहकर प्रशिक्षण ले रहा था. सात अक्टूबर को अपने जन्मदिन के मौके पर घर पहुंचा था. रात को दोस्तों के साथ पार्टी करने चला गया था. इस दौरान दोस्तों ने शराब पीने की बात कही. इसके बाद रवि दोस्तों के साथ गांव के ही शराब के ठेके पर गया.

शराब लेने के दौरान कुछ लोगों ने उसका झगड़ा हो गया. इस दौरान आठ लोगों ने मिलकर रवि और उसके दोस्तों पर लाठियों से हमला कर दिया. हमले में रवि और उसके दोस्तों को सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोट आई थीं.

Advertisement

घटना के बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान मंगलवार को रवि की मौत हो गई. बेटे की मौत के बाद परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज कराया है. पहले मारपीट की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. 

गांव के ही हैं हत्यारे

रवि के दोस्त संदीप ने बताया हमला करने वालों में कुछ लोग गांव के ही थे. बाकी के लोग पास के गांवों के रहने वाले हैं. घटना वाले दिन मैं भी साथ में ही था. मेरे ऊपर भी लाठियां चलाई गई थीं.

रंजिशन की गई हत्या

मामले की जांच कर रहे सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में आठ लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है.

(रिपोर्ट-जगबीर)

 

Advertisement
Advertisement