गुरुग्राम के सेक्टर-46 में रहने वाले व्यापारी के अपहरण के बाद लूट का मामला सामने आया है. दरअसल सोमवार शाम तकरीबन 8 बजे जैसे ही दिल्ली में टाइल्स का बिजनेस करने वाला व्यापारी अपने घर पहुंचा वैसे ही पहले से घात लगाए तीन नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर व्यापारी का अपहरण कर लिया.
इसके बाद बदमाश व्यापारी को बंधवाड़ी के घने जंगलों में ले गए. जहां उसके साथ मारपीट कर उसका सोने का कड़ा, अंगूठी, गले की चेन और 10 लाख कैश लूटकर मौके से फरार हो गए. बहरहाल पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
वहीं, इस मामले में एसीपी क्राइम की मानें तो सेक्टर-46 के रहने वाले पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने तुरंत रेडिंग टीम को मौके पर रवाना भी किया और मौके से मिले सबूतों के आधार पर तफ्तीश शुरू कर दी है. लेकिन नकाबपोश लुटेरे बदमाश कौन थे इसका खुलासा गुरुग्राम पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
गुरुग्राम के पॉश इलाके से गन प्वाइंट पर एक व्यवसायी से लूट और अपहरण की वारदात ने कहीं न कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. पुलिस दावा करती है कि हर चौक-चौराहों पर उसकी मौजूदगी रहती है. बावजूद इसके बदमाश एक व्यवसायी का अपहरण कर आसानी से फरार हो गए. वहीं बीते कुछ महीनों से गुरुग्राम में हत्या, हत्या के प्रयास ओर लूट जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें