गुरुग्राम, जिसे लोग साइबर सिटी के नाम से भी जानते हैं, इन दिनों क्राइम सिटी बनता जा रहा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस वाले भी महफूज नहीं हैं. रविवार शाम को पालम विहार इलाके में अज्ञात बदमाशों ने नेवल कमांडो में तैनात एक इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया. गनीमत यह रही कि बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली इंस्पेक्टर के कंधे को छूती हुई निकल गई. हालांकि यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
हरियाणा पुलिस को जैसे ही इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमले की जानकारी मिली वो मौके पर पहुंच गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुट गई है. इस हमले में घायल इंस्पेक्टर को गुरुग्राम के एक निजी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
नेवल कमांडो में तैनात सोनू मलिक रविवार को अपने निजी कार्य से गुरुग्राम आए थे. देर शाम जब वह अपना कार्य खत्म कर पालम विहार से अपने घर जाने के लिए निकले तो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी. अचानक हुए हमले से इंस्पेक्टर सोनू बचाव के लिए एक ऑफिस की तरफ दौड़े, लेकिन एक गोली उनके कंधे को रगड़ती हुई निकल गई.
इंस्पेक्टर पर हमला करने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. पॉश इलाके में एक इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए. एक सीसीटीवी में बदमाश भागते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि वह बदमाशों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेज देंगे.
इस घटना से एक बात तो साफ है कि साइबर सिटी में बदमाशों को खाकी का खौफ नहीं रह गया है. तभी तो बदमाश खुलेआम इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला कर आसानी से फरार हो जा रहे हैं. ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा राम भरोसे ही नजर आ रही है.