scorecardresearch
 

MP: रहस्यमय ढंग से गायब थी लड़की, तीन दिन बाद घर के पीछे कुएं में मिली लाश

सीधी जिले के एक गांव के कुएं में लड़की की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
तीन दिन से गायब थी लड़की कुएं में मिली लाश
तीन दिन से गायब थी लड़की कुएं में मिली लाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन दिन से गायब लड़की की लाश कुएं में मिली
  • शव रखकर परिजनों ने चौराहे को किया जाम
  • परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक गांव के कुएं में लड़की की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक लड़की के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीधी सम्राट चौक पर शव रखकर रास्ते पर जाम लगा दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही रास्ते को खोला गया. 

केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

इस मामले पर एडिशनल एसपी ने परिजनों को आश्वस्त करते हुए हत्याकांड में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. बता दें, 4 जनवरी को लड़की घर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी. इस घटना के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे थे. इस बीच पुलिस पर इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का दबाव बढ़ता जा रहा है. 

परिजनों ने पुलिस थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी और अपने घर में काम करने वाले एक नौकर पर अंदेशा जताया था. जब सुबह घर के पीछे कुएं में लाश मिली तो परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. पुलिस के समझाने के बाद ही मामला शांत हो पाया. 

परिजनों ने जताया था अपहरण का अंदेशा 

मृतक लड़की के परिजनों का कहना है कि उन्होंने एक शख्स पर अपहरण का अंदेशा जताया था. उसी समय पुलिस ने कुछ किया होता तो शायद उनकी बेटी जिंदा होती. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने की बाद ही कुछ चीजें साफ हो पाएंगी. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पर कुछ भी कहने से बच रही है.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement