scorecardresearch
 

नीतीश कटारा हत्याकांडः मुख्य गवाह की पत्नी मधु कटारा पर हमला

अजय का आरोप है कि इस हत्याकांड में मुख्य गवाह होने की वजह से डीपी यादव उनसे रंजिश रखते हैं और उन्होंने ही उनकी पत्नी मधु कटारा पर यह हमला करवाया है. घटना 4 दिन पुरानी है. घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से मंगलवार को की गई. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
इस केस में डीपी यादव और उनका बेटा विकास यादव मुख्य आरोपी हैं
इस केस में डीपी यादव और उनका बेटा विकास यादव मुख्य आरोपी हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुख्य गवाह अजय कटारा की पत्नी हैं मधु
  • सड़क पर मधु के साथ की गई मारपीट
  • पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

नीतीश कटारा हत्याकांड के मुख्य गवाह अजय कटारा की पत्नी पर जानलेवा हमला हुआ है. पीड़िता के पति अजय कटारा का आरोप कि उसकी पत्नी मधु कटारा पर यह जानलेवा हमला डीपी यादव और उनके गैंग ने कराया है. अजय कटारा ने पूरे घटनाक्रम को लेकर आरोप लगाया है कि उनकी सिर्फ डीपी यादव से ही पुरानी रंजिश है और वे नीतीश कटारा हत्याकांड में मुख्य गवाह हैं.

अजय का आरोप है कि इस हत्याकांड में मुख्य गवाह होने की वजह से डीपी यादव उनसे रंजिश रखते हैं और उन्होंने ही उनकी पत्नी मधु कटारा पर यह हमला करवाया है. घटना 4 दिन पुरानी है. घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से मंगलवार को की गई. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, घटना बीती 13 तारीख को गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई. जहां लाजपत नगर इलाके में अजय कटारा की पत्नी मधु कटारा अपनी बेटी की ट्यूशन टीचर को मिठाई देकर अपने घर लौट रही थी. तभी अम्बे हॉस्पिटल के करीब 4- 5 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ बुरी तरह मारपीट की. घायल मधु कटारा लहूलुहान हालत में वहीं सड़क पर गिर गई और हमलावर फरार हो गए. 

देखें- आजतक LIVE TV

Advertisement

मधु कटारा के पति और नीतीश कटारा हत्या कांड में मुख्य गवाह अजय कटारा के अनुसार वो घटना के दिन घर पर नहीं थे और जब वो वापस लौट कर आए तो घटना की शिकायत उनके द्वारा साहिबाबाद थाना पुलिस से की गई है. पुलिस ने मधु का मेडिकल कराया है. आरोप है कि उनकी डीपी यादव से रंजिश हैं और डीपी यादव ने ही उनकी पत्नी पर यह हमला कराया है.

पुलिस के अनुसार मामला 4 दिन पुराना है. घटना बीती 13 तारीख की रात की है. इस मामले में शिकायत मिली है, अब पूरे मामले की जांच करायी जा रही है और जांच के बाद मिले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 

बता दें कि बाहुबली नेता डीपी यादव और उनका बेटा नीतीश कटारा हत्याकांड के आरोपी हैं. इसके बाद से उनके बीच रंजिश लगातार जारी है. मधु कटारा पर हुए जानलेवा हमले के बाद ये मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.

 

Advertisement
Advertisement