scorecardresearch
 

Ghaziabad: 'मां और भाइयों ने गुलफ्सा को जहर का इंजेक्शन लगाया...तड़पा-तड़पाकर मार डाला' बोला दोस्त

गाजियाबाद में एक युवती की लाश उसी के घर में मिली है. परिवार का कहना है कि उसकी सामान्य मौत हुई है, जबकि उसके दोस्त समीर का आरोप है कि लड़की की मां और भाइयों ने उसकी बेरहमी से हत्या की है. समीर का दावा है कि उसे जहर का इंजेक्शन दिया गया. इससे ही उसकी मौत हुई है.

Advertisement
X
मौजूद पुलिस और परिजन
मौजूद पुलिस और परिजन

यूपी के गाजियाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्लामनगर इलाके में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में उसी के घर में लाश मिली है. युवती का नाम गुलफ्सा और उम्र करीब 20 साल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है. 

गौरतलब है कि पुलिस को गुरुवार सुबह युवती की मौत की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को परिवार ने बताया कि उसकी सामान्य मौत हुई है. इसी बीच इस मामले में युवती के दोस्त समीर की एंट्री हुई. 

दोस्त ने जताया ऑनर किलिंग का शक

समीर ने ऑनर किलिंग का शक जताते हुए पुलिस को सूचना और लिखित शिकायत दी है. उसने कई कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है. लेकिन इस सनसनीखेज मामले के खुलासे में जुटी हुई है.

3.30 बजे गुलफ्सा ने समीर को किया फोन

युवती के दोस्त समीर ने पुलिस को बताया, "उसकी फ्रेंड गुलफ्सा को उसकी मां और दो भाइयों ने जहर का इंजेक्शन लगाकर तड़पा-तड़पाकर मौत के घाट उतार दिया है. गुलफ्सा ने उसे बताया था कि परिवार उस पर शक करता है. बुधवार को उसने मुझे फोन करके बचाने की गुहार भी लगाई थी. गुरुवार सुबह करीब 3.30 बजे गुलफ्सा ने उसे फोन किया और बताया कि मां और भाई उसे मार देंगे. इसके कुछ देर बाद ही हत्या कर दी गई". 

Advertisement

10.30 बजे पुलिस को मिली सूचना

पूरे मामले में गाजियाबाद एसपीसिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार सुबह 10.30 बजे पुलिस को 20 साल की लड़की का शव उसी के घर में पड़े होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement