scorecardresearch
 

झारखंडः शादी से मना किया तो युवती पर कर दिया हमला, हालत नाजुक

युवती की शादी इसी नवंबर महीने में होना तय हुई थी, जिसको लेकर घर में रंग और पेंटिंग का काम चल रहा था. इस दौरान लड़की की मां किसी जरूरी काम से गढ़वा गई थी और पिता शिवलाल राम ड्यूटी पर थे. जबकि मजदूर घर में काम कर रहे थे. इस बीच आरोपी घर में घुसा और युवती पर हमला कर दिया.

Advertisement
X
गढ़वा जिले के मझियाओ थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती पर हमला किया
गढ़वा जिले के मझियाओ थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती पर हमला किया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गढ़वा जिले के मझियाओ थाना क्षेत्र का है मामला
  • युवक घर में घुसा और युवती पर हमला कर दिया
  • युवती के घर में उसकी शादी की तैयारी चल रही थी

झारखंड के गढ़वा जिले में एक दर्दनाक घटना तब देखने को मिली जब हजरत खान नामक एक युवक ने शादी से इनकार करने पर धारदार हथियार से युवती पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया और उसकी हत्या करने का प्रयास किया.

यह घटना गढ़वा के मझियाओ थाना क्षेत्र के लकड़ही की है. जानकारी के मुताबिक घर में अकेली युवती पर हजरत नामक एक युवक ने घुसकर धारदार हथियार से हमला किया और फिर फरार हो गया. हमले की वजह से युवती बुरी तरह से जख्मी हो गई.

बताया जा रहा है कि युवती की शादी इसी नवंबर महीने में होना तय हुई थी, जिसको लेकर घर में रंग और पेंटिंग का काम चल रहा था. इस दौरान लड़की की मां किसी जरूरी काम से गढ़वा गई थी और पिता शिवलाल राम पुलिस में अपने ड्यूटी पर थे. जबकि मजदूर घर में काम कर रहे थे.

इस दौरान घर में लड़की अपने 10 साल के छोटे भाई के साथ अकेली थी और घर में लड़की को अकेला देख हजरत खान घर में घुसा और धारदार हथियार से सिर पर लगातार हमला कर फरार हो गया.

Advertisement

बहन को खून से लथपथ अवस्था में देख छोटे भाई ने घर में काम कर रहे मजदूरों को बताया और दो मजदूरों ने आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां उपस्थित डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर एवं गहरी चोट को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया. गढ़वा में भी लड़की की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे रांची रेफर कर दिया गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवती से पूछने पर उसने बताया कि फरीद खान का बेटा हजरत खान शादी करने को लेकर मेरे ऊपर दबाव बना रहा था. मेरे इनकार के बाद उसने धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया और फरार हो गया.

गढ़वा के एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने दलबल के साथ रेफरल अस्पताल पहुंचकर वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए लड़की का बयान लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना घटी है और प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement