सीबीआई ने 50 लाख रुपये से अधिक के कथित रिश्वत मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम GAIL के मार्केटिंग डायरेक्टर ई एस रंगनाथन को गिरफ्तार किया है. जांच एजेंसी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. बता दें कि सीबीआई इस मामले में बिचौलिये और कारोबारी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
जांच एजेंसी की टीम ने नोएडा, गुरुग्राम, पंचकूला और करनाल में आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान करीब 1.29 करोड़ रुपये, सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान मिला. वहीं अन्य आरोपियों के परिसर से करीब 84 लाख रुपये नकद बरामद किए गए. इस तरह कुल करीब 2.13 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है.
आरोपियों को आज दिल्ली में अदालत के समक्ष पेश किया गया और अदालत ने रिश्वत के मामले में 3 आरोपियों को छह दिन की और शेष 3 को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
रिश्वत के मामले को लेकर यह लगे थे आरोप
सीबीआई ने GAIL के मार्केटिंग डायरेक्टर ई एस रंगनाथन सहित 8 आरोपियों के खिलाफ 14 जनवरी 2022 को मामला दर्ज किया था. आरोप था कि गेल के मार्केटिंग डायरेक्टर ने गेल से पेट्रो उत्पादों को खरीदने वाली निजी कंपनियों से रिश्वत ली थी. डायरेक्टर ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर यह काम किया था. इसमें कई बिचौलिए भी शामिल बताए गए थे. यह भी कहा गया था निजी कंपनी के एजेंट ने गेल के अधिकारी से पेट्रो पदार्थों पर खरीदारों को कुछ छूट दिलाए जाने की बात की थी. आरोप था कि गुड़गांव का अन्य व्यक्ति भी इसमें शामिल है. इस मामले में पहले अन्य आरोपियों से करीब 40 लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं.
निजी कंपनी के डायरेक्टर से 10 लाख रुपये लेने का आरोप
इस मामले में सीबीआई ने एक निजी व्यक्ति और दिल्ली स्थित एक निजी कंपनी के निदेशक को कथित रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया. कथित तौर पर गेल के मार्केटिंग डायरेक्टर ने निजी कंपनी के निदेशक से 10 लाख रुपये लिए थे. सीबीआई ने आरोपियों के ठिकानों की तलाशी के दौरान लगभग 1.29 करोड़ रुपये और सोने के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान बरामद किया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.