UP News: यूपी के अलीगढ़ जिले की कोतवाली खैर क्षेत्र के गांव गोमत में भैंस बांधने को लेकर महिलाओं के बीच जमकर लाठी-डंडे और जूते-चप्पल चले हैं. इसमें सिर पर चोट लगने से कई महिलाएं लहूलुहान हो गईं. महिलाओं के दो पक्षों के बीच हो रही इस लड़ाई का वीडियो गांव के ही किसी शख्स ने बना लिया. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.
लोगों ने महिलाओं के बीच हो रही लड़ाई को शांत कराने की कोशिश की लेकिन दोनों ही पक्षों की महिलाएं लगातार एक-दूसरे के ऊपर लाठी-डंडे और चप्पलों से प्रहार करती रहीं. काफी देर के बाद यह लड़ाई शांत हुई.
एक चश्मदीद ने बताया कि सन्नो नाम की एक महिला भैंस बांधने के लिए गई थी लेकिन गांव की ही दूसरे पक्ष की महिला शबनम ने उसको मना कर दिया. इसी को लेकर विवाद हो गया और शबनम, वजीर और समीर सहित कई अन्य लोगों ने सन्नो को उसके घर में पकड़ कर उसे मारपीट कर लहूलुहान कर दिया.
फिलहाल मामला पुलिस के पास पहुंच गया है और पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.