scorecardresearch
 

महिला टीचर ने कार में छात्र से बनाए संबंध, महंगे एलीट स्कूल की घटना

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को महिला के मोबाइल से आपत्तिजनक कंटेट मिले हैं. तस्वीरों और वीडियोज से साबित हुआ कि महिला ने छात्र को अश्लील सामग्री भेजती थी और उससे गलत काम करने को कहती थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: Getty Images
सांकेतिक तस्वीर: Getty Images
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला टीचर पर लगे गंभीर आरोप
  • नाबालिग छात्र से बनाए संबंध
  • पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमेरिका में एक जाने-माने एलीट स्कूल की महिला टीचर (Female Teacher) को जेल हुई है. 38 वर्षीय महिला टीचर पर आरोप है कि उसने अपने एक छात्र के साथ यौन संबंध (Sexual Relations) बनाए थे. उसके मोबाइल से छात्र की कई आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियोज (Offensive Videos) मिले हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

'डेली के मुताबिक, ये मामला फ्लोरिडा के एक बोर्डिंग स्कूल का है जो शहर के सबसे महंगे स्कूलों में शुमार है. इसमें पढ़ने वाले बच्चों की सालाना फीस 60 लाख रुपये से भी अधिक है. इस स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर टेलर जे एंडरसन (Taylor J Anderson) पर आरोप लगा कि उसने स्कूल के एक नाबालिग छात्र से अपनी कार में यौन संबंध बनाए. 

छात्र ने किया था स्वीकार

बताया गया कि जुलाई में ये आरोप तब सामने आए जब स्कूल प्रशासकों, जिन्होंने टीचर-छात्र के बीच रिश्ते की अफवाहें सुनी थीं, का सामना पीड़ित से हुआ. इस दौरान छात्र ने स्वीकार किया कि टीचर ने उसके साथ यौन संबंध बनाए थे. इसके बाद स्कूल ने छात्र के परिवार से संपर्क किया और स्थानीय अधिकारियों को घटना की सूचना दी. 

पूछताछ में पता चला कि दोनों ने पहली बार जुलाई में इंस्टाग्राम के माध्यम से बात करना शुरू किया था. इसके बाद स्नैपचैट और फेसटाइम के माध्यम से बातचीत करना जारी रखा. फिर अगस्त की शुरुआत में उनकी मुलाकात हुई और महिला ने छात्र को बीच पर ले जाकर सेक्स किया. दावा किया गया कि महिला टीचर ने पहले सोशल मीडिया साइट के माध्यम से कई और छात्रों से भी संपर्क किया था. 

Advertisement

महिला के मोबाइल से आपत्तिजनक कंटेट मिले

फिलहाल पुलिस ने बीते सोमवार को महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को महिला के मोबाइल से आपत्तिजनक कंटेट मिले हैं. तस्वीरों और वीडियोज से साबित हुआ कि महिला ने छात्र को अश्लील सामग्री भेजती थी और उससे गलत काम करने को कहती थी. वीडियो कॉलिंग से भी कई सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं. उधर स्कूल ने भी महिला टीचर को नौकरी से निकाल दिया.  

Advertisement
Advertisement