दिल्ली के दान गढ़ी थाना इलाके में एक 25 साल के युवक की डूबने की वजह से मौत हो गई है. ये घटना 28 सितंबर की बताई जा रही है जब शुभम नाम का शख्स अपने कुछ साथियों के साथ एक फार्महाउस में पार्टी कर रहा था. पार्टी के वक्त वो स्विमिंग पूल में डूब गया और उसकी मौत हो गई. घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है और फार्महाउस मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए के तहत मामला दर्ज किया है.
पूल में डूबने से मौत, जांच जारी
पुलिस को जानकारी मिली है कि शुभम पौड़ी गढ़वाल इलाके का रहने वाला था और एक किराए के मकान में रह रहा था. वो पेशे से एक वेटर था और पास के ही होटल में काम किया करता था. 27-28 सितंबर की रात को उसने एक फार्महाउस में अपने कुछ दोस्तों संग पार्टी की थी. पार्टी के दौरान सभी स्विमिंग पूल में भी उतर गए थे.
फार्महाउस के मालिक के खिलाफ केस दर्ज
लेकिन कहा जा रहा है कि शुभम को तैरना नहीं आता था, ऐसे में जब उसके साथी पूल से बाहर आए, तब शुभम बाहर नहीं निकल पाया. बाद में शुभम का शव पानी में तैरता देखा गया. फिर तुरंत शुभम के दोस्त उसे सफदरगंज अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पर उसकी मौत हो गई. पुलिस को करीब 9 बजकर 20 मिनट पर इस घटना की जानकारी दी गई और तब जाकर मामले की जांच शुरू हुई. अब पुलिस ने फार्महाउस के मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.