scorecardresearch
 

भोजपुरी का चर्चित गायक बना ड्रग्स तस्कर, पुलिस ने 21 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में भोजपुरी सिनेमा के एक चर्चित गायक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम विनय शर्मा है जो बिहार के सीवान का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस ने उससे 21 किलो गांजा भी बरामद किया है.

Advertisement
X

भोजपुरी के एक मशहूर गायक को दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. 10 अगस्त को नारकोटिक्स स्क्वॉड (पश्चिमी जिला) के कर्मचारियों को एक विशेष सूचना मिली कि विनय नाम का एक ड्रग पेडलर टोडापुर गांव इंद्रपुरी में किसी से मिलने आएगा.

इसके तुरंत बाद नारकोटिक्स विभाग की एक टीम ने टोडापुर के पास जाल बिछाया और लगभग 10:30 बजे एक व्यक्ति को देखा गया, जिसे मुखबिर ने विनय के रूप में पहचाना. मुखबिर के इशारे पर टीम ने आरोपी विनय को पकड़ लिया.

पूछताछ करने पर उसकी पहचान बिहार के सीवान के रहने वाले विनय शर्मा के रूप में हुई. 31 साल के विनय शर्मा प्रसिद्ध भोजपुरी गायक है और उन्होंने 100 से अधिक गाने गाए हैं. पुलिस ने उसके पास से कुल 21 किलो 508 ग्राम गांजा बरामद किया है.

भोजपुरी गायक और इस ड्रग्स तस्कर को पकड़ने के लिए नारकोटिक्स स्क्वॉड टीम में एसआई संदीप, एएसआई करण सिंह और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई.

इस टीम में हेड कॉन्सटेबल विजय सिंह और लेखराज भी शामिल थे, टीम ने आरोपी को टोडापुर के पास से गिरफ्तार किया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement