scorecardresearch
 

ओडिशा: अंडर गारमेंट्स में मिली लड़की की लाश, काला पड़ चुका था चेहरा, रेप-कत्ल का आरोप

मध्य प्रदेश के सागर जिले से अपने परिवार के साथ ओडिशा के जगन्नाथ पुरी घूमने गई एक 18 साल की लड़की की लाश समुद्र के किनारे मिली है. लड़की के परिवार ने उसके साथ दुष्कर्म होने के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश के सागर जिले की एक लड़की का शव पुरी शहर के एक बीच पर मिला है. लड़की के परिवार ने उसका अपहरण होने के बाद उसके साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया है.

परिवार का आरोप है कि उनकी लड़की को होटल से अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और फिर एसिड से उसका चेहरा जलाकर उसे समुद्र में फेंक दिया गया. उसकी पीठ का कुछ हिस्से पर भी काले निशान मिले हैं. लड़की के परिवार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. इधर, पुलिस मानकर चल रही है कि लड़की की मौत समुद्र में डूबने के कारण हुई है. 

परिवार के साथ गई थी पुरी

एजेंसी के मुताबिक सागर के बीना की रहने वाली 18 साल की लड़की 23 नवंबर को भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए अपने परिवार के साथ ओडिशा के पुरी शहर गई थी. यहां होटल के सामने से वह गायब हो गई. लापता होने के तीन दिन बाद 26 नवंबर को उसकी लाश पुरी के स्वर्गदार बीच से 5 किलोमीटर दूर समुद्र किनारे पेंटाकटा पर क्षत-विक्षत हालत में मिली.

Advertisement

पिता ने कैसे पहचाना शव?

लड़की के पिता ने उसकी कान की बाली, सोने की नथनी, हाथ में लाल थागे और टखने पर एक काले रंग के धागे से उसकी पहचान की. परिवार के आरोपों के बाद इस मामले की जांच एसपी स्तर के अधिकारी से कराने की बात कही जा रही है. 

हाथ की उंगली भी गायब

पुरी पुलिस के मुताबिक लड़की का चेहरा पूरी तरह से काला पड़ चुका था. परिवार ने तेजाब डालकर चेहरा जलाए जाने का आरोप लगाया था. इस पर पुलिस ने कहा है कि लड़की का शरीर समुद्र में उलटा तैर रहा था, इसलिए समुद्र के खारे पानी के लंबे समय तक संपर्क के कारण भी ऐसा हो सकता है. वहीं, हाथ की उंगली गायब होने पर पुलिस ने कहा है कि उसे समुद्री जीव भी खा सकता है.

Advertisement
Advertisement