बिहार के बेतिया में प्यार में पागल एक सनकी ने 6 घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. फिल्मी कहानी की तरह युवक ने पिस्टल की नोक पर पहले तो प्रेमिका के घरवलों को बंधक बना लिया और जब पुलिसवाले बातचीत करने गए तो उन्हें भी बंधक बना लिया.
घटना बानूछापर थाना क्षेत्र के महेंद्र कॉलोनी की है जहां शिक्षक अरुण कुमार राय के घर मे 6 लोग लगभग 6 घंटे तक बंधक बने रहे. दरअसल सतीश नाम का एक सनकी युवक शिक्षक की बेटी के एकतरफा प्यार में पागल था. लड़की के नहीं मानने पर फिल्मी तर्ज पर उसने बंदूक की नोक पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया.
जब पुलिस मौके पर परिवार को छुड़ाने पहुंची तो आरोपी ने उन्हें भी बंधक बना लिया. इसके बाद बेतिया पुलिस के जवानों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद दहशत का अंत हुआ और शिक्षक परिवार मुक्त हुआ.
यहां देखिए वीडियो
सनकी युवक मोतिहारी के गोविंदगंज का रहनेवाला है जो शिक्षक की बेटी से एकतरफा प्यार करता था. प्रेम में असफल होने के बाद उसने प्रेमिका के पूरे परिवार को ही बंधक बना लिया.
इस घटना को लेकर बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक द्वारा बंदूक के दम पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
अधिकारी के मुताबिक युवक ने परिवार सहित वहां गये पुलिसवालों को भी बंधक बना लिया था. बाद में पुलिस ने रणनीति बनाकर युवक को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा, प्रेम-प्रसंग में विफल होने के बाद युवक ने ये कदम उठाया था.
(रिपोर्ट - रामनेंद्र गौतम)
ये भी पढ़ें: