scorecardresearch
 

दूसरी शादी के चक्कर में डबल मर्डर, पत्नी के फैसले से नाराज पति ने की ससुर की हत्या

बिहार के शिवहर में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी मृतक का दामाद था. उसकी पत्नी की दूसरी शादी की वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डबल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार
  • दामाद ने की थी ससुर की हत्या

बिहार के शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को 48 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार किया. एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि आरोपी मृतक का दामाद है. उसे शनिवार को पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा बस स्टैंड में छापेमारी के दौरान आरोपी आमोद कुमार सिंह को दबोचा. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और खून से सना कपड़ा भी बरामद किया.  

बता दें, परदेसिया गांव में बुधवार और गुरुवार के बीच रात घर में घुसकर अवध किशोर सिंह और उनके भाई अरुण कुमार सिंह उर्फ चुनचुन सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. जबकि, अवध किशोर सिंह की पत्नी मीना देवी को भी घायल कर दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इस दोहरे हत्याकांड को इसलिए अंजाम दिया था क्योंकि उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली थी. 

वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2015 में आरोपी आमोद कुमार सिंह के साथ हुई थी. लेकिन शादी के बाद कोई संतान न होने की वजह से ससुराल में उनकी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी. इस दौरान उन्होंने अपने दामाद को खूब समझाया गांव में कई बार पंचायत भी बैठी पर ससुराल वाने उनकी बेटी को रखने के लिए तैयार नहीं हुए. 

Advertisement

एसपी ने पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी थाना के कुंवरपुर निवासी आमोद कुमार सिंह की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता करार दिया. एसपी ने बताया कि, जब्त कुल्हाड़ी और कपड़े को फारेंसिक जांच के लिए भेजा दिया गया है. 

 

 

Advertisement
Advertisement