scorecardresearch
 

दिल्ली : तलाकशुदा महिला का घर में मिला शव, लिव-इन पार्टनर पर हत्या का शक

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में किराए के घर से 35 साल की एक महिला का शव मिला है. उस पर चाकू से कई वार किए गए हैं. पुलिस ने मृतक की पहचान रेखा रानी के रूप में की है. वह अपनी 16 साल की बेटी के साथ 15 साल से किराए के घर में रह रही थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हत्या का सनसनीखेज मामला आया है. पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र के एक मकान से महिला का शव मिला है. महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम रेखा रानी है. वह तलाकशुदा थी और अपनी 16 साल की बेटी के साथ वह 15 साल से गणेश नगर में किराए के घर में रहती थी. मृतक एक युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी. गुरुवार की सुबह मकान मालिक किसी काम से महिला के कमरे का दरवाजा खटखटाया.

मगर, उसने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर महिला की लाश पड़ी हुई थी. उसके गले और जबड़े पर चाकू से हमला किए जाने के निशान थे.

लिव-इन पार्टनर की तलाश कर रही है पुलिस

जांच के दौरान पुलिस को हत्या का शक लिव-इन में रह रहे मनप्रीत नाम के युवक पर गया है. मामले में वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया, "महिला के हत्या के मामले में आरोपी की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है. साथ ही पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है."

Advertisement
Advertisement