साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में रिटायर IFS अफसर ने आत्महत्या कर ली. अफसर ने खुद को गोली मारकर जान दी है. मृतक का नाम रंजीत सेठी है और उनकी उम्र 81 साल है. घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बुधवार (24 फरवरी) सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर PCR कॉल पर सूचना मिली कि एक शख्स ने डिफेंस कॉलोनी इलाके के घर मे खुद को गोली मार ली. जिसके बाद मौके पर तुरंत फोर्स भेजी गई और घायल शख्स को अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जांच में पता चला कि रंजीत सेठी बीमार चल रहे थे. एक दिन पहले ही उन्हें BL कपूर अस्पताल से छुट्टी मिली थी. छुट्टी मिलने के बाद वो कल अपने घर आए और आज अपने कमरे में खुद को गोली मार ली. सेठी रिटायर IFS अफसर थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि ग्राउंड फ्लोर पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी रहते हैं. जबकि पहले फ्लोर पर रिटायर्ड IFS अफसर रंजीत सेठी का घर है. प्रमोद तिवारी ने बातचीत में कहा कि बड़े नेक इंसान थे. अच्छा कैरियर था इनका. अक्सर मुलाकात होती थी, इस घटना के बारे में जानकर बहुत सदमा लगा. वो ज्यादा किसी से बात नहीं करते थे.
बताया जा रहा है कि मृतक रंजीत सेठी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा. साथ ही मामले में आगे की जांच की जाएगी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का गहन मुआयना किया. फिलहाल, अभी आत्महत्या क्यों गई इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.