scorecardresearch
 

दिल्लीः पुलिस मुठभेड़ में त्यागी गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार, 2 पिस्टल बरामद

पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश सलमान त्यागी गैंग के लिए जबरन उगाही का काम करते थे. सलमान त्यागी और उसके गैंग के तमाम गुर्गों के खिलाफ कत्ल, कत्ल की कोशिश, लूट, डकैती जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. सलमान त्यागी फिलहाल जेल में बंद है. वहीं से वो अपना गैंग चला रहा है.

Advertisement
X
पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है
पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुश्मन को ठिकाने लगाने जा रहे थे गैंग के बदमाश
  • पुलिस को देख पीछे की तरफ भागने लगे थे अपराधी
  • बदमाशों के खिलाफ दिल्ली के कई थानों में दर्ज हैं मामले

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ में आए दोनों बदमाश कुख्यात सलमान त्यागी गैंग के लिए काम करते हैं. पकड़ गए बदमाशों की पहचान दीपक उर्फ दीपू और सुरेंद्र के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से दो सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल और एक देसी तमंचे के साथ कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं.

पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश सलमान त्यागी गैंग के लिए जबरन उगाही का काम करते थे. सलमान त्यागी और उसके गैंग के तमाम गुर्गों के खिलाफ कत्ल, कत्ल की कोशिश, लूट, डकैती जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. सलमान त्यागी फिलहाल जेल में बंद है. वहीं से वो अपना गैंग चला रहा है.

पुलिस को ख़बर मिली थी कि सलमान त्यागी गैंग के दो शातिर बदमाश दिल्ली के विकासपुरी इलाके में आने वाले हैं. जिसके बाद पुलिस ने विकासपुरी इलाके में ट्रैप लगाया. पुलिस को विकासपुरी के पास के गंदे नाले की तरफ से लाल रंग की बुलेट मोटरसाइकिल पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए. शक होने पर पुलिस ने उन दोनों को रुकने का इशारा किया तो वो लोग पुलिस को देखते ही बाइक घुमाकर भागने लगे, लेकिन उनकी बाइक स्लिप कर गई और दोनों वहीं पर गिर पड़े.

Advertisement

मगर इसके बावजूद दोनों ने सरेंडर नहीं किया और पुलिस का कहना है कि उन्होंने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों बदमाशों के पैरों में गोली मार दी. उसके बाद मौके से दोनों को गिरफ्तार कर हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां पर दोनों की पहचान सुरेंद्र और दीपक के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक इन दोनों के खिलाफ भी लूट, हत्या की कोशिश और जबरन उगाही के कई मामले दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. 

जेल में बंद कुख्यात अपराधी सलमान त्यागी उन्हें जो कहता था, वो बाहर उसे अंजाम देते थे. जानकारी के मुताबिक विकासपुरी इलाके में यह दोनों अपने दुश्मन को ठिकाने लगाने की इरादे से जा रहे थे, लेकिन इसके पहले ही इनका सामना पुलिस के साथ हो गया. पुलिस के मुताबिक सलमान त्यागी दिल्ली और एनसीआर के कारोबारियों में अपना खौफ पैदा कर जबरन उगाही का धंधा चला रहा था. इस काम के लिए उसका गैंग कई लोगों पर कत्ल और जानलेवा हमले कर चुका है.

पुलिस का कहना है कि सलमान त्यागी के बाद इस गैंग में सद्दाम उर्फ गौरी का नाम आता था. सद्दाम उर्फ़ गौरी के खिलाफ भी दिल्ली के कई थानों में संगीन मामले दर्ज हैं. सद्दाम भी फिलहाल जेल में बंद है. पुलिस के मुताबिक 2014 में उत्तराखंड पुलिस के कब्जे से अमित भूरा को भगाने में सद्दाम गोरी का ही हाथ था. अमित भूरा को भगाने के साथ-साथ इन बदमाशों ने उत्तराखंड पुलिस की दो एके-47 और एक एसएलआर भी लूट ली थी. पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सलमान त्यागी जेल से अपना गैंग कैसे चला रहा है? उसके गैंग में कितने बदमाश शामिल हैं?
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement