दिल्ली के रनहोला थाना इलाके के मोहन गार्डेन के रहने वाले सब इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. 26 वर्षीय एसआई का नाम ऋतुराज था. मृतक ऋतुराज 2008 बैच का पुलिसकर्मी था और आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके में तैनात था.
परिवार के मुताबिक वह कुछ दिनों से परेशान चल रहा था. लेकिन उसने अपनी परेशानी का कारण किसी को नहीं बताया. और अचानक सोमवार सुबह उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची रनहोला थाना पुलिस ने मृतक एसआई के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है और मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित परिवार के मुताबिक सोमवार सुबह तकरीबन 4:30 बजे के करीब जब ऋतुराज की मां अपने फर्स्ट फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर स्थित ऋतुराज के कमरे पर आई तो ऋतुराज अपने बेड पर खून में लथपथ स्थिति में पड़ा हुआ था और उसकी सर्विस रिवाल्वर भी साथ में पड़ी हुई थी. जिसके बाद मां ने अपने बड़े बेटे को आवाज लगाई. ऋतुराज के बड़े भाई ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी.
देखें: आजतक LIVE TV
परिवार के मुताबिक एसआई ऋतुराज की इसी 30 नवम्बर को शादी होने वाली थी. जिसकी तैयारियां भी परिवार कर रहा था. वही बड़े भाई विक्रम कुमार ने बताया कि ऋतुराज कई दिनों से परेशान चल रहा था. जहां परिवार के पूछने के बाद भी उसने अपने परेशानी का कारण नहीं बताया और सोमवार सुबह उसने आत्महत्त्या कर ली.