scorecardresearch
 

दिल्ली: ठगी के मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर को तिहाड़ में सुविधाएं मुहैया कराते थे 9 अधिकारी

रोहिणी जेल से वसूली रैकेट चलाने के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के मामले में रोहिणी जेल के 9 अधिकारी व कर्मचारी शक के दायरे में हैं. इनमें से 6 अभी निलंबित हैं. इसमें सुपरिटेंडेंट, 3 डिप्टी सुपरिटेंडेंट , 2 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और 1 हेड वार्डर और 2 वार्डर शामिल हैं.

Advertisement
X
सुकेश चंद्रशेखर
सुकेश चंद्रशेखर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 200 करोड़ की रंगदारी के मामले में बंद है सुकेश
  • 9 पुलिस अफसरों पर सुकेश को सुविधाएं मुहैया कराने का आरोप

जेल में बंद करोड़पति ठग सुकेश चंद्रशेखर को सुविधा मुहैया करवाने के मामले में जांच पूरी हो गई है. डीजी तिहाड़ जेल ने इस मामले में 9 अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की है. तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से दिल्ली सरकार के गृह विभाग को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है. 

रोहिणी जेल से वसूली रैकेट चलाने के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के मामले में रोहिणी जेल के 9 अधिकारी व कर्मचारी शक के दायरे में हैं. इनमें से 6 अभी निलंबित हैं. इसमें सुपरिटेंडेंट, 3 डिप्टी सुपरिटेंडेंट, 2 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और 1 हेड वार्डर और 2 वार्डर शामिल हैं. 

संदिग्ध अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से दिल्ली सरकार के गृह विभाग को लेटर भेजा गया है. इसमें संदिग्ध अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

तिहाड़ जेल प्रशासन ने जांच के बाद 9 अधिकारियों की ओर से लापरवाही पाए जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की है. इस मामले में जेल के 6 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. जबकि 3 अधिकारियों के खिलाफ जांच जारी है. 

Advertisement

आरोप है कि इन अधिकारियों ने ना सिर्फ सुकेश को ऐशो-आराम वाली सुविधाएं मुहैया कराईं, बल्कि जेल परिसर में उसी ऐसी जगह भी बताई, जहां वह सीसीटीवी की नजर में ना आए.

 

Advertisement
Advertisement