scorecardresearch
 

'सुपर चोर' बंटी गिरफ्तार, 500 KM तक पीछा करके पुलिस ने पकड़ा, बिग बॉस में जा चुका, फिल्म भी बन चुकी है

दिल्ली पुलिस ने सुपर चोर बंटी उर्फ देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक की पुलिस ने बंटी का 500 किलोमीटर दूर कानपुर तक पीछा कर गिरफ्तार किया है. हाल ही में ग्रेटर कैलाश में 2 घरों में चोरियां हुई थीं, इनमें बंटी का नाम सामने आया था. बंटी पर फिल्म भी बन चुकी है. वह बिग बॉस में भी जा चुका है.

Advertisement
X
सुपर चोर बंटी गिरफ्तार
सुपर चोर बंटी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने 'सुपर चोर' बंटी उर्फ देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक की पुलिस ने बंटी का  500 किलोमीटर दूर कानपुर तक पीछा कर गिरफ्तार किया है. हाल ही में ग्रेटर कैलाश में 2 घरों में चोरियां हुई थीं, इनमें बंटी का नाम सामने आया था. बंटी पर फिल्म भी बन चुकी है. वह बिग बॉस में भी जा चुका है. 

देवेंद्र सिंह उर्फ 'बंटी चोर' उर्फ 'सुपर चोर' पर देश भर में 500 से भी ज्यादा चोरियां करने का आरोप है. उसे कई मामलों में सजा भी हो चुकी है. 

2010 में बंटी 3 साल की सजा काटकर जब जेल से बाहर आया था, तब उसने सुधरने की कसम खाई थी. इसके बाद वह बिग बॉस में भी शामिल हुआ था. लेकिन एक साल बाद हुई एक चोरी की घटना के सीसीटीवी में वह फिर नजर आया था. इसके बाद वह फिर चोरी को अंजाम देने लगा. 

- केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में एक एनआरआई कारोबारी के घर में चोरी के मामले में उसे 10 साल की सजा भी हो चुकी है. यह चोरी 2013 में हुई थी. 

बंटी ने कारोबारी के घर से 28 लाख रुपये की एक एसयूवी कार, लैपटॉप और दो मोबाइल फोन चुराए थे. इस हाईटेक चोरी के 6 दिन बाद केरल पुलिस ने उसे पुणे से गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

सुपर चोर बंटी खास पैटर्न से चोरी करता है. उस पर Oye lucky OYE फिल्म भी बन चुकी है. इस फिल्म में बंटी का किरदार एक्टर अभय देओल ने निभाया है. और फिल्म बनाई है खोसला का घोसला जैसी हिट फिल्म दे चुके फिल्म-मेकर दिबाकर बैनर्जी ने.

बंटी सुपर चोर के पैटर्न की कुछ खास बातें ... 


1. बंटी सभी चोरियां रात दो बजे से लेकर सुबह छह बजे के बीच ही करता था

2. बंटी चोरी से पहले मकान में दाखिल होने के लिये दरवाजे या खिड़की की ग्रिल को एक लम्बे पेचकस और लीवर की मदद से खोलता था. इसके अलावा उसने कभी किसी और औजार का इस्तेमाल नहीं किया. 

3. बंटी हमेशा लग्जरी कार, ज्वैलरी, क्ट्लरी, विदेशी घड़ियां और एन्टीक फर्नीचर जैसी बेहद कीमती चीजों पर ही हाथ साफ करता था. चोरी गये सामान में कभी कोई मामूली चीज शामिल नहीं होती. बंटी का रिकॉर्ड देखकर मालूम होता था जैसे आम चीजें चुराना वो अपनी शान के खिलाफ समझता हो. 

4. बंटी ने चुराने से पहले आज तक किसी भी कार का लॉक तोड़ा नहीं. कार खोलने के लिये वो हमेशा कार मालिक के घर से चुराई गई चाबी का इस्तेमाल ही करता था. 

5. बंटी के बारे में एक और दिलचस्प बात थी. चोरी करने वो हमेशा कार पर सवार होकर जाता था. और पुरानी कार मौके पर छोड़ वो मौके पर मिली नई कार में फरार हो जाता था.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement