scorecardresearch
 

सिर्फ एक 'टोपी' से मर्डर केस का हुआ पर्दाफाश, दारू पार्टी में दखल देने पर कर दी गई थी युवक की हत्या

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में कुछ युवक फुटपाथ पर दारू पार्टी कर रहे थे. इस दौरान एक राहगीर ने उन्हें टोक दिया. इसके बाद सभी ने मिलकर युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
फुटपाथ पर दारू पार्टी करने वालों का हंगामा. (सांकेतिक तस्वीर)
फुटपाथ पर दारू पार्टी करने वालों का हंगामा. (सांकेतिक तस्वीर)

राजधानी दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बुधवार की रात कुछ युवक फुटपाथ पर पार्टी कर रहे थे. इस दौरान पार्टी करने वालों को जब एक राहगीर ने टोक दिया तो सभी ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, पुष्प विहार सेक्टर-4 में सड़क किनारे पुलिस को अरविंद नाम का शख्स का लहूलुहान हालत में मिला था. पुलिस ने देखा तो पता चला उसकी मौत हो चुकी थी. उसकी शिनाख्त के बाद पुलिस ने मामले की जांच की.

पुलिस की जांच में पता चला कि बुधवार रात आरोपी अंशुल अपने साथी शेर सिंह रावत और कई अन्य साथियों के साथ सड़क के किनारे पार्टी कर रहा था. यह लोग शराब पी रहे थे.

इसी दौरान फुटपाथ से गुजर रहे अरविंद ने इनको टोक दिया और कहा, ''फुटपाथ पर पार्टी और हंगामा क्यों कर रहे हो, आने जाने वालों को परेशानी हो रही है.'' इसके बाद आरोपियों की अरविंद से कहासुनी हो गई. सभी आरोपियों ने अरविंद को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.

Cap से आरोपी तक पहुंची पुलिस

दरअसल, पुलिस को घटनास्थल से एक कैप (Cap) मिली थी. पुलिस को लगा कि कैप मृतक की है. पुलिस ने जांच शुरू की तो एक सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स टोपी पहने दिखाई दिया. उसके बारे में पता किया तो सामने आया कि उसका नाम अंशुल था. अंशुल पुष्प विहार का ही रहने वाला है, वह केबिल की दुकान में काम करता है.

Advertisement

इसके बाद पुलिस अंशुल तक पहुंची और उसके साथी शेर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों से सख्ती से पूछताछ की पूरा मामला सामने आ गया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement