
दिल्ली पुलिस विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राजधानी के अति संवेदनशील इलाके से जनता दल (यू) के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता केसी त्यागी के आवास से एक साइकिल चोरी हो गई. पुलिस ने फौरन चोर को पकड़ने के लिए टीम बनाई और आखिरकार साइकिल चोर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया.
पुलिस के मुताबिक 25 मई को दिल्ली के वीवीआईपी इलाके साउथ एवेन्यू से पूर्व सांसद और जनता दल यूनाइटेड के सीनियर लीडर केसी त्यागी के आवास से एक साइकिल चोरी हो गई थी. मामला अति संवेदनशील इलाके का था, लिहाजा चोरी की इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने तुरंत चोर को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने मौका-ए-वारदात के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इसी दौरान एक कैमरे की फुटेज में चोर साइकिल को ले जाता हुआ दिखाई दिया.

पुलिस ने फुटेज के आधार पर साइकिल चोर की शिनाख्त कर ली और उसे पकड़ लिया. चोर की पहचान विष्णुकांत तिवारी के तौर पर हुई है. उसने कड़ी पूछताछ में साइकिल चोरी की वारदात में शामिल होना कबूल कर लिया.
आरोपी विष्णुकांत तिवारी ने पूछताछ में बताया कि उसने चोरी करने के बाद साइकिल एक महिला को बेच दी थी. पुलिस ने इसकी निशानदेही पर महिला को पकड़ा और उस से साइकिल बरामद कर ली. आरोपी को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.