scorecardresearch
 

दिल्ली: बच्ची के किडनैप से मचा हड़कंप, 100 CCTV की मदद से 72 साल के आरोपी तक पहुंची पुलिस

दिल्ली में 11 साल की बच्ची का एक आटो चालक ने किडनैप कर लिया. वह बच्ची को काफी देर तक घुमाता रहा. बच्ची के किडनैप होने की शिकायत पुलिस को मिली तो पुलिस ने तत्काल 100 CCTV कैमरों की मदद से आरोपी तक पहुंचने का प्लान बनाया. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया. बच्ची को बरामद कर लिया. पुलिस आरोपी पर कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली: म्यूजिक बजाने को लेकर विवाद, चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या. (Representative image)
दिल्ली: म्यूजिक बजाने को लेकर विवाद, चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरोपी को गाजियाबाद से किया गिरफ्तार
  • आनन-फानन में बच्ची को रेस्क्यू करवाया गया

नई दिल्ली में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नाबालिग लड़की की किडनैपिंग की जानकारी पुलिस को मिली. पीड़ित परिवार ने बाराखंबा पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. पुलिस ने देरी किए बिना टीम बनाकर सीसीटीवी की मदद से 72 साल के आरोपी को पकड़ लिया.

पुलिस के मुताबिक, 17 मार्च की शाम को परिवार ने पुलिस से शिकायत की और बताया कि उनकी 11 साल की बच्ची लापता है. शिकायत मिलते ही पुलिस के सीनियर अफसरों ने मामले की गंभीरता से लिया और 25 पुलिसकर्मियों की टीम को इस केस पर लगाया गया. पुलिस ने बंगाली मार्केट के आसपास के सीसीटीवी को देखा, जिसमें बच्ची ऑटो में बैठी हुई नजर आई. 

बच्ची के पास मोबाइल भी था, लेकिन वो फोन पिक नहीं कर रही थी, तभी पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से उसका रूट बनाया. इसके बाद पुलिस को पता चला कि ऑटो चालक बच्ची को नई दिल्ली इलाके में घुमाता रहा. इसके बाद फोन की लोकेशन से पुलिस अक्षरधाम पहुंच गई. गाजियाबाद मॉल के पास पुलिस ने बच्ची को छुड़ा लिया और ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

देर हो जाती तो मुश्किल था पुलिस के लिए रेस्क्यू कर पाना

नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि वह घूमने के लिए ऑटो में बैठी थी, लेकिन ऑटो चालक उसको अकेला पाकर घुमाता रहा और उसके साथ छेड़छाड़ भी की गई. अगर पुलिस आरोपी तक पहुंचने में देरी कर देती तो वो बच्ची को हरिद्वार लेकर चला जाता. ऐसी स्थिति में बच्ची को रेस्क्यू कर पाना मुश्किल होता. आरोपी की पहचान 72 साल के रघुनाथ के तौर पर हुई है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके चार बेटे और एक बेटी है.

Advertisement
Advertisement