दिल्ली के भजनपुरा इलाके में व्यापारी की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. बेखौफ बदमाशों ने ग्रॉसरी शॉप में घुसकर व्यापारी पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए. इससे व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, भजनपुरा में शाहनवाज अपनी ग्रॉसरी शॉप चलाते थे.
गुरुवार रात 8:45 बजे दुकान में घुसकर चार बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला बोल दिया. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वारदात के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. चारों फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक शाहनवाज (30) मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले थे. परिवार के साथ भजनपुरा के सुभाष मोहल्ला में रहते थे. वहीं पास में ग्रॉसरी की दुकान चलाते थे. गुरुवार को हमलावर शाहनवाज की दुकान में घुसे और उन पर चाकू से हमला करने लगे. आरोपियों ने शाहनवाज पर चाकू से तब तक वार किए जब तक कि उनकी मौत नहीं हो गई
आरोपियों ने शाहनवाज पर 25 से भी ज्यादा बार चाकू से वार किया है. उनके पेट, सीने, गले और हाथ पर जख्मों के गहरे निशान मिले हैं. शाहनवाज की हत्या के बाद से उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. शाहनवाज के परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले भी मृतक के जीजा पर भी चाकुओं से हमला हुआ था जिसमें उसकी जान बाल-बाल बची थी.
मकान मालिक की हत्या करने वाला गिरफ्तार
वहीं, दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने कत्ल करने के बाद लाश के साथ सेल्फी ली और वीडियो भी बनाया. फिर मौके से फरार हो गया. पुलिस को इस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 250 किलोमीटर तक पीछा करना पड़ा. मामला मंगोलपुरी इलाके का है. दरअसल, आरोपी पंकज कुमार मृतक सुरेश के घर किरायेदार बनकर रह रहा था. किसी बात पर लड़ाई के चलते सुरेश ने पंकज को घर से निकाल दिया. माफी मांगने के बाद उसने फिर से पंकज को अपने साथ रख लिया.
बदला लेना चाहता था किराएदार
लेकिन पंकज उससे बदला लेना चाहता था. 9 अगस्त की रात को दोनों ने मिलकर शराब पी. जैसे ही सुरेश सोने के लिए कमरे में चला गया, तो पंकज ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला करके मौत के घाट उतार दिया.