scorecardresearch
 

प्रेग्नेंट स्ट्रीट डॉग मर्डर केस: 4 आरोपी गिरफ्तार, शव का किया गया पोस्टमार्टम, अब DNA टेस्ट की तैयारी

दिल्ली में प्रेग्नेंट स्ट्रीट डॉग की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है. मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. डॉग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मौके पर मिले ब्लड सैंपल को शव के DNA से मैच करान की तैयारी भी कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बेरहमी से कुत्ते की पीट-पीट कर हत्या की गई थी. (File Photo)
दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बेरहमी से कुत्ते की पीट-पीट कर हत्या की गई थी. (File Photo)

दिल्ली में प्रेग्नेंट स्ट्रीट डॉग की पीट-पीट कर हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ की गई. उनकी निशानदेही पर दफन किए गए शव को खोदकर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि क्राइम स्पॉट पर कुछ ब्लड सैंपल भी मिले थे, जिसकी अब जांच कराई जा रही है. इस ब्लड के सैंपल को कुत्ते के DNA सैंपल से मैच भी कराया जाएगा.

वारदात 30 अक्टूबर की बताई जा रही है. आरोप है कि 4 लोगों ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इससे जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे थे. इसके बाद दिल्ली पुलिस को एक महिला ने शिकायत दी थी, जिसके बाद न्यू फ्रेंड्स थाना पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू की थी.

साक्ष्य के तौर पर पुलिस को दिए थे VIDEO

शिकायतकर्ता दिव्या पुरी ने अपनी शिकायत में कहा था कि दिल्ली के सुखदेव विहार इलाके में स्थित डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में सफेद रंग के एक स्ट्रीट डॉग के साथ हैवानियत को अंजाम दिया गया. शिकायत में आगे कहा गया कि स्ट्रीट डॉग को बुरी तरह से पीटा गया. शिकायतकर्ता ने साक्ष्य के तौर पर इसका वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया. शिकायत के आधार पर ही पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.

Advertisement

BJP नेता बग्गा ने भी किया था TWEET

इस मामले में बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा भी खुलकर सामने आए थे. बग्गा ने घटना के 3 वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए. उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा था कि जिस स्ट्रीट डॉग के साथ हैवानियत की गई है, वह प्रेग्नेंट थी. 

Advertisement
Advertisement