scorecardresearch
 

आगरा में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर FIR, वैलेंटाइन डे पर पार्क में बैठे लड़के-लड़कियों के साथ की थी बदसलूकी

उत्तर प्रदेश के आगरा में बजरंग दल के सदस्यों द्वारा लड़के-लड़कियों के साथ बदसलूकी किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद FIR दर्ज की गई. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. इस वीडियो में महिलाओं समेत संगठन के कार्यकर्ता पार्क में पहुंचकर कथित तौर पर लड़के-लड़कियों के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Reuters)
सांकेतिक तस्वीर (Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैलेंटाइन डे पर लड़के-लड़कियों के साथ बदसलूकी
  • बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज
  • बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने सोमवार को वैलेंटाइन डे पर सार्वजनिक स्थानों पर जोड़ों से बदसलूकी के आरोप में बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा, ''हरिपर्वत पुलिस थानांतर्गत पालिवाल पार्क में कुछ लड़के-लड़कियां बैठे थे. बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंचे और उनके साथ बदसलूकी की. संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.'' इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. इस वीडियो में महिलाओं समेत संगठन के कार्यकर्ता पार्क में पहुंचकर कथित तौर पर लड़के-लड़कियों के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं.

मुजफ्फरपुर में एक जोड़े से मारपीट

वहीं, रविवार को ही वैलेंटाइन डे के दिन बिहार के मुजफ्फरपुर में मॉल में कुछ लोगों द्वारा एक जोड़े से मारपीट करने का मामला सामने आया था. रिपोर्ट के मुताबिक मारपीट करने वाले शरारती तत्व वेलेंटाइन डे का विरोध कर रहे थे.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया पूरा वाकया

शरारती तत्वों ने मॉल के फूडकोर्ट में पहुंचकर जोड़े को वहां से भगाने की कोशिश की. इसी दौरान विवाद हो गया जिसके बाद उन्होंने जोड़े की पिटाई कर दी. इस दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा वाकया कैद हो गया. घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एक मॉल की है. होटल के जीएम संजय कुमार ने बताया कि अचानक कुछ शरारती तत्व नारेबाजी करते हुए होटल में अंदर आ गए और ग्राहकों से हाथापाई करने लगे जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को भी दी. मौके पर पहुंची पुलिस शरारती तत्वों को पकड़कर थाने ले गई.

Advertisement
Advertisement