अलीगढ़ के देहली गेट थाना निवासी 20 वर्षीय युवक आदिल ने अपनी कोर्ट मैरिज के 10 दिन बाद ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना बताया जा रहा है. मृतक युवक के पिता ने बेटे को पंखे से लटकता हुआ देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे देहली गेट थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
यह पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना दिल्ली गेट के शाहजमाल स्थित पीपल वाली गली के सामने का है. जहां आदिल पुत्र इकबाल के द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली. मृतक युवक के पिता इकबाल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेटे का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसने प्रेमिका से कोर्ट मैरिज भी कर ली थी.
20 साल के लड़के ने की खुदकुशी
बताया जा रहा है कि बेटे की अचानक से कोर्ट मैरिज से पिता काफी नाराज हो गए थे और उस शादी को खत्म करने की बात कहने लगे. पिता की इस बात से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. बेटे की मौत से पूरे परिवार में सदमे में है. परिजनों का कहना है कि उन्हें इस बात का अहसास बिल्कुल भी नहीं था कि उनका बेटा ये कदम उठा लेगा.
पुलिस आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुटी
मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया देहली गेट थानाक्षेत्र में एक युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब इस मामले की जांच की जा रही है कि किन परिस्तिथियों में ये सब कुछ हुआ है. जांच करने के उपरांत इसमें आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.