scorecardresearch
 

दिल्ली के बेखौफ बदमाश, चाकू की नोक पर महिला से छीना-झपटी, Video

दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में महिला से छीना-झपटी हुई थी. अब घटना का वीडियो सामने आया है. चाकू की नोक पर महिला से बैग और सोने की चैन लूटी गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले थे. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement
X
दिल्ली के पंजाब बाग इलाके में महिला से हुई थी लूट.
दिल्ली के पंजाब बाग इलाके में महिला से हुई थी लूट.

दिल्ली में महिला के साथ लूट का रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो बदमाश चाकू की नोक पर महिला से छीना-झपटी नजर आ रहे हैं.

घटना पश्चिमी दिल्ली की पॉश कॉलोनी पंजाबी बाग में कुछ दिनों पहले हुई थी. इस वारदात के बाद से दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

देखें वीडियो...

 

25 फरवरी को हुई थी छीना-झपटी

जानकारी के मुताबिक, 25 फरवरी 2023 रविवार की रात 10.30 बजे पीरागढ़ी इलाके में काम करने वाली महिला कैब से पंजाबी बाग रोड़ नम्बर 75 पर मौजूद अपने घर पहुंची थी. जैसे ही वह अपने घर में दाखिल होने वाली थी, इसी दौरान एक युवक उसके पास आया और पता पूछने लगा. मगर, तुरंत ही युवक महिला के करीब आते हुए घर में घुसने का प्रयास करने लगा था. 

बैग और सोने की चैन लूटी

महिला के मुताबिक, वह कुछ सोच पाती इतने में ही युवक उसके हाथ से बैग छीनकर भागने लगता हैं. वह भी युवक के पीछे दौड़ी और उसे पकड़ लिया. इतने में युवक का दूसरा साथी आ गया और उसने महिला के गले पर झप्पटा मारकर सोने की चैन तोड़ ली थी. हिम्मत दिखाते हुए महिला युवक को पकड़े रखा था. 

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूसरा युवक महिला को जोर से धक्का मारकर सड़क पर गिरा देता है और चाकू निकालकर महिला की ओर बढ़ाते हुए उसके बाल खींचने लगता है. इसके बाद दोनों आरोपी लूट का सामान लेकर मौके से फरार हो जाते हैं.

पॉश इलाके में लूट, बंगलों में गार्ड की तैनाती

लूट पंजाबी बाग इलाके में हुई थी, यह इलाका पश्चिमी दिल्ली की पॉश कॉलोनियों में शुमार है. यहां पर बड़े-बडे़ बंगले बने हुए हैं. ज्यादातर घरों में सुरक्षा गार्ड मौजूद हैं. फिर भी महिला के साथ उसी के घर के आगे चाकू की नोक पर छीना-झपटी हो गई. इस घटना से इलाके के लोग हैरान हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की है. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

(रिपोर्ट - लवली बख्शी )

 

Advertisement
Advertisement