बिहार के सुपौल में ससुराल वालों द्वारा नव विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. महिला की हत्या के बाद उसके शव को बोरे में बंदकर कोसी नदी में फेंक दिया गया था. शव मिलने के बाद से परिजनों ने ससुराल वालों गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम किया और पुलिस पर लापरवाही के आरोप भी लगाए.
मृतक महिला के भाई ललन कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान मेरी बहन की शादी ढांढा निवासी शिवेश पासवान से शादी हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वाले उसके साथ गाली गलौज, मारपीट करते थे. ससुराल वालों ने 2 दिन पहले उसकी बहन की हत्या कर शव को गायब कर दिया था.
हत्या कर शव को गायब कर दिया
हम लोग गांव वालों की सूचना पर पहुंचे तो ससुराल वालों ने बहन के भाग जाने की बात कही. जिसके बाद ललन ने रतनपुरा थाना में हत्या की आशंका और शव गायब होने की लिखित शिकायत थाने में दी. वहीं एक दिन बाद ढांढा गांव के पास कोसी नदी में महिला के शव मिलने की खबर मिली.
गुस्साए परिजनों से शव को सड़क पर रखकर पुलिस पर लापरवाही और ससुराल वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों हंगामा किया. बीरपुर सर्किल इंस्पेक्टर के द्वारा कार्रवाई के आश्वसन के बाद 3 घंटे बाद जाम हटाया गया. वहीं मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत ने भी हत्या कर शव कोसी में फेंके जाने बात कही है और कहा है कि इस मामले कार्रवाई की जा रही है.