मध्य प्रदेश के शहडोल के देवलोंद थाना क्षेत्र के बुधवा कस्बे में स्थित एक कपड़ों की दुकान के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने दुकान के मालिक नारायण गुप्ता को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर महिलाओं की अश्लील वीडियो रिकॉर्डिंग करने और उन्हें देखने का आरोप है. इस मामले में उसके 14 वर्षीय बेटे की संलिप्तता भी सामने आई है. उसने अश्लील वीडियो अपने दोस्तों के साथ साझा किया था. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, इस घटना का खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार को कुछ महिलाओं के निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. इस वीडियो की गंभीरता को देखते हुए कृष्णपाल सिंह बैस नामक एक व्यक्ति ने देवलोंद थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसमें कहा गया कि नारायण गुप्ता की दुकान के ट्रायल रूम में एक हिडन कैमरा लगा है, जिससे महिलाओं की अश्लील वीडियो रिकॉर्ड की जाती है. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी.
इसके बाद थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकान पर छापा मारा. जांच के दौरान चेंजिंग रूम से कैमरा बरामद किया गया, जिसे बहुत चतुराई से छिपाया गया था. पूछताछ के दौरान आरोपी दुकानदार ने स्वीकार किया कि कैमरा उसी ने लगाया था. वो इन वीडियो को अपने कंप्यूटर पर देखता था. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के 14 वर्षीय बेटे को भी ये बात पता थी. वो भी इन वीडियो को देखता था और अपने दोस्तों के साथ साझा भी करता था.
पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी नारायण गुप्ता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 354सी (छुपकर किसी महिला की तस्वीर लेना), धारा 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. उसको शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरा आरोपी अभी नाबालिग है. उसे हिरासत में लेकर किशोर सुधार गृह में भेजने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है.
बताते चलें कि किसी कैमरा को छिपाने के लिए ऐसी जगहों का इस्तेमाल होता है, जिन पर सामान्यतः लोगों की नजर ना जाए. मसलन स्मोक डिटेक्टर, एयर फिल्टर इक्विपमेंट, बुक्स, दीवार पर सजी किसी चीज में, डेस्क प्लान्ट, टिशू बॉक्स, स्टफ्ड टेडी, डिजिटल टीवी बॉक्स, हेयर ड्रायर, दीवार घड़ी, पेन या किसी कपड़े में कैमरा छिपा हो सकता है. ज्यादातर मामलों में बाथरूम के शॉवर, घर की छत, दरवाजों के छेद और डेस्क प्लान्स में हिडन कैमरा लगाए जाते हैं.
यदि आप किसी होटल या फिर हॉस्टल में रुक रहे हैं, तो इन जगहों की जांच जरूर कर लें. इस तरह के कैमरों को खोजने के लिए आप नाइट विजन सिक्योरिटी कैमरा के काम करने के तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. ज्यादातर हिडन कैमरों में ग्रीन या रेड एलईडी लाइट्स होती हैं. ये लाइट चमकती रहती हैं. इस तरह के कैमरों को खोजने के लिए आपको कमरे की लाइट ऑफ करनी होगी या कम करनी होगी. एलईडी लाइट्स चमकती हैं, इसलिए अंधेरे में आसानी से खोजा जा सकता है.
बहुत से लोगों का सवाल होता है कि क्या वह अपने मोबाइल फोन की मदद से हिडन कैमरे को खोज सकते हैं. इसका कोई साइंटिफिक प्रूव्ड फॉर्मूला तो नहीं है, लेकिन कुछ ट्रिक्स जरूर हैं जो कई बार काम कर जाती हैं. चूंकि, हिडन कैमरा से रेडियो फ्रिक्वेंसी जनरेट होती है, इसलिए आप अपने फोन से इन्हें खोज सकते हैं. इसके लिए आपको एक फोन कॉल करनी होगी और संदिग्ध जगहों के करीब जाना होगा. रेडियो फ्रिक्वेंसी की वजह से आपकी फोन कॉल में दिक्कत होगी.