scorecardresearch
 

Bulandshahr Gang Rape: पीड़िता के पिता ने की SIT जांच की मांग, कोर्ट में याचिका

बुलंदशहर में नाबालिग बच्ची की गैंगरेप कर हत्या वाले मामले में SIT जांच की मांग की गई है. ये मांग भी कोर्ट के सामने पीड़ित लड़की के पिता ने उठाई है. उनका कहना है कि अब तक निष्पक्ष जांच की कोई संभावना नहीं दिखी है

Advertisement
X
Bulandshahr Gang Rape (सांकेतिक फोटो)
Bulandshahr Gang Rape (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिता का आरोप- नहीं हो पा रही निष्पक्ष जांच
  • गवाहों के लिए सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग

बुलंदशहर में हुए गैंगरेप और हत्या के मामले में पीड़िता लडकी के पिता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 16 साल की पीड़िता के पिता ने रिट याचिका दाखिल कर कोर्ट की निगरानी में इस पूरे मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से एसआईटी बनाकर जांच कराने की मांग की है. 

उसने गुहार लगाई है कि इस मामले की सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के जज की देखरेख में SIT से जांच कराई जाए. पीड़िता के पिता ने अपनी याचिका में कहा है कि अब तक निष्पक्ष जांच की कोई संभावना नहीं दिखी है.

याचिकाकर्ता ने इस मामले से जुड़े अहम सबूत मिटाने के लिए यूपी सरकार के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग भी की है. मारी गई युवती के पिता ने खुद के लिए और साथ साथ इस मामले के गवाहों के लिए भी सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की है.

मृतक लड़की के पिता ने पीड़िता के दाह संस्कार और उसके परिवार के सदस्यों को अवैध रूप से हिरासत में रखने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जांच और कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है. इस सब के अलावा पिता ने पीड़िता के शव का मनमाने तरीके से अंतिम संस्कार करवाने के लिए यूपी सरकार के अधिकारियों के खिलाफ भी जांच और समुचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

Advertisement

दरअसल हाथरस की घटना की तरह  पिछले महीने बुलंदशहर गैंगरेप मामला भी सुर्खियों में आया था. 21 जनवरी को बुलंदशहर के छतारी थाने के एक गांव में नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत हो गई थी. उसके सिर में गोली मारी गई थी. परिजनों का आरोप है कि लड़की का अपहरण करके उसके साथ गैंगरेप की वारदात हुई और फिर उसकी हत्या कर दी गई. परिजनों का ये भी आरोप रहा कि पुलिस ने लड़की के शव का अंतिम संस्कार रात में जबरन करा दिया. 

Advertisement
Advertisement