तमिलनाडु के बहुजन समाज पार्टी चीफ के आर्मस्ट्रांग हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान एन विजयकुमार (21), वी मुकिलन (32) और एन विग्नेश (27 वर्षीय) के रूप में हुई है. उन्हें रविवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन तीनों को 15 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड में पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों की संख्या अब 20 हो गई है. इस मामले के एक आरोपी के थिरुवेंगदम की 14 जुलाई को पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी. उसे गिरफ्तारी के बाद हथियार बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था. उसी वक्त आरोपी वहां से भागने की कोशिश करने लगा, उसने हथियार छीनकर गोलियां चलानी शुरू कर दी.
इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया. 5 जुलाई को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की एक गिरोह ने हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद राज्य में व्यापक आक्रोश फैल गया था. AIADMK समेत विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की गई थी.
बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आर्मस्ट्रांग को श्रदांजलि देने उनके घर गई थी. इस हत्याकांड के बाद मायावती ने एक्स पर लिखा था, ''तमिलनाडु में बीएसपी के कर्मठ एवं समर्पित नेता श्री के. आर्मस्ट्रांग की उनके चेन्नई आवास के बाहर की गR जघन्य हत्या से पूरे समाज में आक्रोश की लहर। सरकार को अविलम्ब सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.''
बताते चलें कि के आर्मस्ट्रांग पेशे से एक वकील और अंबेडकरवादी थे. वो दलितों के हित के लिए काम करते थे. वो कई वर्षों तक बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे. उत्तरी चेन्नई इलाके में काफी लोकप्रिय थे. खास कर उन युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता ज्यादा थी, जिनकी उन्होंने पढ़ाई करने और नौकरी दिलाने में मदद की थी. उन्होंने साल 2006 निर्दलीय पार्षद के रूप में जीत हासिल की थी.
इसके बाद वो बसपा में शामिल हो गए. उन्होंने साल 2011 के विधानसभा चुनाव में डीएमके के एमके स्टालिन को चुनौती देते हुए कोलाथुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. उन्हें चुनाव में पर्याप्त संख्या में वोट हासिल की थी. वो उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को रैली के लिए आमंत्रित करने के बाद चर्चा में आए. इसके बाद उन्हें पूरे तमिलनाडु में प्रसिद्धि मिली थी.
5 जुलाई को के आर्मस्ट्रांग की चेन्नई में उनके घर के सामने हत्या कर दी गई थी. वो शाम करीब 7 बजे चेन्नई स्थित सेम्बियम इलाके के वेणुगोपाल स्ट्रीट पर अपने घर के कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे. तभी दो बाइक पर सवार छह लोग आए और उन पर चाकू-तलवारों से हमला कर दिया. उनको अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तबतक उनकी मौत हो गई थी.